Air India Express Controversy : टाटा ग्रुप की एयरलाइन एयर इंडिया एक्सप्रेस ने छुट्टी पर गए 200 से ज्यादा क्रू मेंबर्स में से 25 को अचानक बर्खास्त कर दिया है. एयरलाइन ने बाकी कर्मचारियों को आज शाम 4 बजे तक काम पर लौटने को कहा है. ऐसा न करने पर सभी को बाहर कर दिया जाएगा. इसे भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ में ट्रिपल मर्डर अपडेट : मंदिर दर्शन कर लौटे परिवार की अगले दिन मिली लाश, लेन-देन की वजह आ रही सामने, क्राइम सीन पर पुलिस की जांच जारी

ये सभी कर्मचारी 7 मई की रात अचानक एक साथ छुट्टी पर चले गये थे, जिसकी वजह से एयरलाइन को 90 और उड़ानें रद्द करनी पड़ीं थी. आज भी कई उड़ानें रद्द रहेंगी. टाटा ग्रुप की विस्तारा ने पिछले महीने 110 उड़ानें रद्द कर दी थीं. टाटा समूह की एक अन्य एयरलाइन विस्तारा ने पिछले महीने 110 उड़ानें रद्द कर दी थीं. वहीं, 160 से ज्यादा उड़ानों में देरी हुई.

इसे भी पढ़ें : रेखा झुनझुनवाला की कुल संपत्ति इस एक स्टॉक के कारण एक महीने में 2,300 करोड़ रुपए घटी…

कंपनी के प्रवक्ता ने कहा था, ‘विस्तारा इस समय पायलटों की कमी से जूझ रही है. ऐसे में उड़ानें कम करने का फैसला लिया गया है. जब तक पायलट की कमी दूर नहीं हो जाती, तब तक सीमित उड़ानें ही संचालित की जाएंगी. रद्द उड़ानों के यात्रियों को रिफंड भी देगी.

इसे भी पढ़ें : Nia Sharma ने दिखाया अपना चुड़ैल अवतार, फोटो देख फैंस बोले- ‘सुहागन चुड़ैल’ तो हिट …

आखिर कर्मचारी क्यों गए छुट्टी पर

कर्मचारी संघ (AIXEU) ने एयर इंडिया के चेयरमैन चंद्रशेखरन को बताया था कि जनवरी 2022 में टाटा द्वारा अधिग्रहण के बाद स्थिति खराब हो गई है. वेतन का एक बड़ा हिस्सा PLI (प्रदर्शन के आधार) से जुड़ा हुआ है. इसमें वरिष्ठजन भेदभाव करते हैं. प्रमोशन नीति अच्छी नहीं है. AIX कनेक्ट और विस्तारा का एयर इंडिया में विलय एयर इंडिया के मुख्य कर्मचारियों के हितों के खिलाफ है.