शिखिल ब्यौहार, भोपाल। लोकसभा चुनाव के लिए दो चरणों की वोटिंग खत्म हो गई है वहीं आगामी दिनों में तीसरे और चौथे चरण के लिए मतदान होने वाले हैं। प्रदेश की 29 सीटों पर जीत का लक्ष्य लेकर कल रविवार को बीजेपी दिग्गजों का चुनावी रथ अलग-अलग क्षेत्रों में पहुंचेगा। जहां मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव, पूर्व सीएम शिवराज और ज्योतिरादित्य सिंधिया समेत कई दिग्गज बीजेपी के पक्ष में वोट करने की अपील करेंगे। 

BIG BREAKING: बीजेपी नेता की पत्नी ने की आत्महत्या, जहर खाकर दी जान

बैतूल, देवास, राजगढ एवं भोपाल दौरे पर रहेंगे CM मोहन 

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 28 अप्रैल को बैतूल, देवास, राजगढ एवं भोपाल लोकसभा क्षेत्र के प्रवास पर रहेंगे। मुख्यमंत्री सुबह 11.15 बजे बैतूल लोकसभा के घोड़ाडोंगरी विधानसभा के मलाजपुर जाएंगे। दोपहर 12 बजे देवास लोकसभा के कालापीपल विधानसभा के पोलायकला में जनसभा को संबोधित करने के बाद 2 बजे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक स्व. शालिग्राम तोमर के निवास पहुंचकर उनके परिजनों से भेंट करेंगे। सीएम इसके बाद दोपहर 2.45 बजे राजगढ लोकसभा के सुसनेर विधानसभा के सुसनेर में जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद दोपहर 3.45 बजे नलखेड़ा पहुंचकर मां बगलामुखी के दर्शन पूजन करेंगे। शाम 7 बजे भोपाल लोकसभा की हुजूर विधानसभा के कोलार में पार्टी प्रत्याशी के समर्थन में  रोड़ शो करेंगे।

CM मोहन के बयान पर कांग्रेस प्रत्याशी का पलटवार: कहा- आदिवासियों के आत्मसम्मान का किया अपमान, मांगनी चाहिए माफी

VD शर्मा समेत सभी दिग्गजों का देखें शेड्यूल 

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष खजुराहो सांसद विष्णुदत्त शर्मा 28 अप्रैल को भोपाल में रहेंगे। वीडी शर्मा इस दौरान प्रदेश कार्यालय में आयोजित विभिन्न बैठकों में भाग लेंगे।

पूर्व मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान 28 अप्रैल को ग्वालियर, मुरैना और गुना लोकसभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित करेंगे। शिवराज सिंह ग्वालियर लोकसभा के बेरजा, भीतरवार में जनसभा को संबोधित करेंगे। वहीं गुना लोकसभा क्षेत्र के बैराड़ और मुरैना लोकसभा के विजयपुर, कैलारस और छैरा में जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद शाम 7 बजे हजीरा चौराहा से किलागेट, घासमंडी, कोटेश्वर और उरवाई गेट तिराहा तक रोड-शो करेंगे।

 लोकसभा चुनाव के प्रदेश प्रभारी डॉ. महेन्द्र सिंह 28 अप्रैल को भाजपा प्रदेश कार्यालय में आयोजित बैठकों में शामिल होंगे।

 लोकसभा चुनाव के प्रदेश सह प्रभारी सतीश उपाध्याय 28 अप्रैल को भाजपा प्रदेश कार्यालय में आयोजित बैठकों में शामिल होंगे।

प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद 28 अप्रैल को खरगौन एवं धार जिले के प्रवास पर रहेंगे।

 केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया 28 अप्रैल को अशोकनगर जिले के प्रवास पर रहेंगे। वह सुबह 10.30 बजे शाडोरा, 11.45 नारायणपुर, दोपहर 1.15 बजे खजूरिया कलां, दोपहर 2.30 बजे महू आलमपुर, दोपहर 3.30 बजे बांसखेड़ी एवं सायं 4.45 बजे घाट बमुरिया में आयोजित नुक्कड़ सभा को संबोधित करेंगे।

 प्रदेश के उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा 28 अप्रैल को खरगौन जिले के बडवाह में आयोजित बैठक एवं जनसभा को संबोधित करेंगे।

प्रदेश शासन के उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल 28 अप्रैल को विदिशा में आयोजित विभिन्न जनसभाओं को संबोधित करेंगे।

शासन के मंत्री प्रहलाद पटेल 28 अप्रैल को दोपहर 12 बजे भाजपा प्रदेश मीडिया सेंटर, बंसल वन भोपाल में पत्रकार वार्ता को संबोधित करेंगे।

 भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं न्यू ज्वाइनिंग टोली के प्रदेश संयोजक डॉ. नरोत्तम मिश्रा 28 अप्रैल को दतिया प्रवास पर रहेंगे। इस दौरान वह विभिन्न बैठक, नुक्कड सभा एवं जनसभा को संबोधित करेंगे।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H