विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सर्विलांस टीम जगह-जगह गाड़ियों की चेकिंग कर रही है. शुक्रवार देर रात ऐसी ही चेकिंग के दौरान सिरौल नाका लिंक रोड पर पुलिस की सर्विलांस टीम ने यूपी नंबर की एक कार को रोका, कार की तलाशी के दौरान सर्विलांस टीम के उस वक्त होश उड़ गए, जब उसमें पॉलिथीन में बंद कुछ बैग मिले. उसे जब टीम ने खोला तो कुल तीन किलो वजन के सोने के गहने मिले हैं, जिसकी कीमत 60 लाख रुपए बताई जा रही है जब्त किए गए जेवरात में पेंडेंट, अंगूठी और चेन शामिल हैं.
भोपाल. पुलिस टीम ने जिस युवक को पकड़ा है, उसका नाम कमलेश मिश्रा है, जो खुद को आगरा के एक ज्वेलर का सेल्समैन बता रहा है. पूछताछ में वह ये जानकारी नहीं दे पाया कि माल कहां से लाया जा रहा है और किसे देना है. इसलिए पुलिस ने गहने जब्त कर लिए हैं. फिलहाल आयकर विभाग भी सोने के गहने के बारे में पता लगा रहा है. जेवर बेचने के के संबंध में कमलेश कुमार मिश्रा के पास कोई बिल नहीं मिला है.