भोपाल। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamal Nath) ने राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और कांग्रेस पार्टी के वचन पर विश्वास करने की बात कही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की बहनों और युवाओं को भरोसा करना चाहिए, ये कांग्रेस का वादा है, कोई भारतीय जनता पार्टी की योजना नहीं है। कांग्रेस जो कहती है, वह करती है। इसलिए देश कह रहा है कि हाथ हालात बदलेगा। साथ ही उन्होंने बीजेपी पर भी निशाना साधा हैं।
कमलनाथ ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स (X) पर पोस्ट कर लिखा- आज हमारे नेता राहुल गांधी ने भिंड की धरती से एक बार फिर ऐलान किया है कि महालक्ष्मी योजना के तहत देशभर की गरीब महिलाओं को लखपति बनाएंगे। हर महीने उनके खाते में 8500 रुपए डाले जाएंगे। 6 महीने में 30 लाख सरकारी पद भरे जाएंगे। प्रदेश की बहनों और युवाओं को राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी के इस वचन पर विश्वास करना चाहिए।
उन्होंने आगे कहा कि यह कांग्रेस का वादा है कोई भाजपा की योजना नहीं कि लाड़ली बहनों को 3 हज़ार का वादा करें और फिर उससे पलट जाएं। महिलाओं को 450 रुपया में गैस सिलेंडर देने का वादा करें और फिर उस से मुकर जाएं। कांग्रेस जो कहती है, वह करती है। इसीलिए देश कह रहा है-हाथ बदलेगा हालात।
राहुल ने भिंड में भरी चुनावी हुंकार
आपको बता दें कि मंगलवार को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी मध्य प्रदेश के चुनावी दौरे पर पहुंचे। जहां उन्होंने भिंड (Rahul Gandhi Bhind Visit) में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान राहुल गांधी ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने संविधान की किताब को हाथ में लेकर बताया कि यह जनता की आत्मा है, मैं इस सरकार से पूछना चाहता हूं कि आरक्षण के खिलाफ अग्निवीर योजना निजीकरण में क्यों की ?
महालक्ष्मी योजना लागू करने की कही बात
राहुल गांधी ने मंच से कहा कि इंडिया गठबंधन की सरकार बनने पर महालक्ष्मी योजना लागू करेंगे। हम गरीब परिवारों की सूची बनाएंगे। हर परिवार की एक महिला को सालाना एक लाख रुपया बैंक अकाउंट में जाएगा। महिलाएं सुबह उठेंगी, तो जादू से उनके अकाउंट में ये पैसा आ जाएगा।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक