Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) आज मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के चुनावी दौरे पर पहुंचे. जहां राहुल गांधी ने आज भिंड (Rahul Gandhi Bhind Visit) में एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान राहुल गांधी ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने संविधान की किताब को हाथ में लेकर बताया कि यह जनता की आत्मा है. मैं इस सरकार से पूछना चाहता हूं कि आरक्षण के खिलाफ अग्निवीर योजना निजीकरण में क्यों की.

राहुल गांधी ने भिंड में मंच से कहा कि इंडिया गठबंधन की सरकार बनने पर हम महालक्ष्मी योजना लागू करेंगे. हम गरीब परिवारों की सूची बनाएंगे. हर परिवार की एक महिला को सालाना एक लाख रुपया बैंक अकाउंट में जाएगा. महिलाएं सुबह उठेंगी, तो जादू से उनके अकाउंट में ये पैसा आ जाएगा.

राहुल गांधी ने कहा कि नरेंद्र मोदी जी ने हिंदुस्तान के चंद अरबपतियों का 16 लाख करोड़ रुपए माफ किया है. लेकिन PM मोदी ने कितने किसानों, मजदूरों और छोटे व्यापारियों का कर्ज माफ किया है? आज देश के 22 लोगों के पास उतना ही धन है, जितना 70 करोड़ हिंदुस्तानियों के पास है.

राहुल गांधी ने भिंड में आरक्षण के मुद्दे को लेकर भी बीजेपी को घेरा. उन्होंने कहा कि BJP कहती है वो आरक्षण के खिलाफ नहीं है. अगर आप आरक्षण के खिलाफ नहीं हैं तो.. पब्लिक सेक्टर का निजीकरण क्यों कर रहे हैं? अग्निवीर योजना क्यों लेकर आए? ठेकेदारी प्रथा को बढ़ावा क्यों दे रहे हैं? ये सारे काम आरक्षण के खिलाफ हैं.

कांग्रेस नेता ने अपने संबोधन में कहा कि BJP के नेताओं ने कहा है- अगर चुनाव जीते तो संविधान को बदल दिया जाएगा. लेकिन मैं आपको बता देना चाहता हूं- संविधान गरीबों की आत्मा है, इसे कोई ताकत नहीं मिटा सकती. आज देश में दो विचारधाराओं की लड़ाई है. उन्होंने कहा कि एक तरफ- कांग्रेस पार्टी और INDIA गठबंधन है, जो संविधान को बचाने में लगे हैं. दूसरी तरफ- नरेंद्र मोदी और RSS है, जो संविधान को खत्म करने की कोशिश कर रहे हैं.

बीजेपी खत्म कर देगी संविधान: Rahul Gandhi

राहुल गांधी ने कहा कि आपको जो भी मिला है वह इस संविधान से मिला है, लेकिन BJP चाहती है कि संविधान की किताब फेंक दी जाए और देश को 20-25 लोग चलाएं. जो BJP के नेता खुलकर कह रहे हैं कि अगर वे चुनाव जीत गए तो संविधान और लोकतंत्र को खत्म कर देंगे. किन हम ऐसा कभी नहीं होने देंगे.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H