राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। राजधानी भोपाल में राजस्व, खाद्य सुरक्षा और पुलिस विभाग की संयुक्त कार्रवाई से हड़कंप मच गया। टीम ने बिना खाद्य लाइसेंस के चल रहे एक रेस्टोरेंट को सील कर दिया है। खाद्य विभाग की टीम ने एमपी नगर, जोन-1 स्थित एटमॉस्फियर रेस्टोरेंट पर यह कार्रवाई की है।

राजस्व, खाद्य सुरक्षा और पुलिस विभाग की टीम आज कार्रवाई के लिए रेस्टोरेंट पहुंची। आबकारी अधिनियम के प्रावधानों के लगातार उल्लंघन पर भोपाल कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह के आदेशानुसार रेस्टोरेंट की खाद्य अनुज्ञप्ति निरस्त की गई थी।

Neemuch में खाद्य विभाग की कार्रवाई: दुकानों पर मारा छापा, खाद्य सामग्रियों की हुई जांच, लिए सैंपल

नीमच में भी खाद्य विभाग का छापा

बता दें कि मध्य प्रदेश के नीमच जिले में भी आज खाद्य विभाग की टीम ने दुकानों पर छापा मारा। इस दौरान टीम ने खाद्य सामग्री की जांच की। इसके अलावा शहर के दशहरा मैदान में लगने वाले फूड कार्ट की खाद्य सामग्रियों के सैंपल लिए गए। वहीं गर्मी के दिनों में लापरवाही से होने वाली बीमारियों से बचाव के लिए दुकानदारों को जानकारी दी गई। खाद्य सामग्री के सैंपल लेकर जांच के लिए लैब भिजवाया गया है और दुकानदारों को समझाइश दी गई है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H