चंकी बाजपेयी, इंदौर। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में आदिवासी समाज के प्रमुख संगठन जयस (Jay Adiwasi Yuva Shakti) का 11 साल पूरा होने पर एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें जय आदिवासी युवा शक्ति संगठन के सैकड़ों कार्यकर्ताओं शामिल हुए। वहीं JAYS ने आने वाले दिनों में किस तरह से काम करना है, इसे लकेर रणनीति बनाई है।

आदिवासियों के प्रमुख संगठन जयस के आज 11 साल पूर्ण हो गए हैं। इस मौके पर गुरुवार को इंदौर के मां देवी अहिल्या ऑडिटोरियम में एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें जयस के देशभर के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया। वहीं जयस के राष्ट्रीय अध्यक्ष लोकेश मजूमदार ने बताया कि जयस ने स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में एक छात्र विंग की भी आज से विधिवत शुरुआत की गई है।

राजमाता को मुखाग्नि देते समय फफक-फफक कर रो पड़े सिंधिया, VIDEO: आंसू पोछकर मां को नमन, कांपते हुए हाथों से किया नमस्कार

उन्होंने बताया कि यह छात्र विंग देशभर के स्कूल कॉलेज में काम करेगी। आदिवासी छात्र-छात्राओं का नेतृत्व करेगी। जयस युवाओं को आगे बढ़ाने के लिए कई तरह के प्रयास किए जाएंगे। इसके लिए स्किल डेवलपमेंट से लेकर आदिवासी क्षेत्रों में कई प्रगतिशील योजनाएं बनाई गई है और इन्हीं योजनाओं के माध्यम से जयस आदिवासियों के बीच में पैठ बनाना शुरू कर दिया है। वहीं मजूमदार ने बताया कि 2028 के विधानसभा चुनाव में जयस चुनावी मैदान में भी नजर आएगा।

Ujjain News: होटलों में बाबा महाकाल की आरती-दर्शन व्यवस्था की जानकारी करनी होगी प्रदर्शित, कलेक्टर ने फायर सुरक्षा ऑडिट समेत दिए ये निर्देश

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H