Rajasthan News: राज्य परियोजना निदेशक एवं आयुक्त, स्कूल शिक्षा परिषद् अविचल चतुर्वेदी ने बताया कि निःशुल्क एवं अनिवार्य बाल अधिकार अधिनियम (आरटीई) के अंतर्गत राज्य के गैर सरकारी विद्यालयों में प्री-प्राइमरी (पीपी-3) एवं कक्षा-1 में 25 प्रतिशत सीट्स पर प्रवेश के लिए आवेदन की अंतिम तिथि अब 10 मई निर्धारित की गई है।
उन्होंने बताया कि अब आरटीई की ऑनलाइन लॉटरी 13 मई को निकाली जाएगी। पूर्व में आरटीई में आवेदन की आयु गणना की आधार तिथि 31 जुलाई, 2024 की गई थी, जबकि गत सत्र में आयु निर्धारण की तिथि 31 मार्च, 2023 थी, जिसके परिणामस्वरूप 1 अप्रैल से 31 जुलाई के मध्य जन्म लेने वाले बालक-बालिकाएं आवेदन से वंचित हो रहे थे। आरटीई में आवेदन से प्रभावित बालक-बालिकाएं को अवसर प्रदान करने के लिए अब राज्य सरकार ने आयु गणना की आधार तिथि में संशोधन कर 1 अप्रैल, 2024 तय की है।
उन्होंने बताया कि पूर्व निर्धारित 31 जुलाई, 2024 को आधार तिथि मानते हुए जिन बालक-बालिकाओं ने आवेदन कर दिया है, वे सभी आवेदन मान्य होंगे।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- महाकुंभ 2025 : अखाड़ों के बसावट की प्रक्रिया शुरू, कुंभ क्षेत्र में बढ़ी रौनक, खूंटे गाड़ने की परंपरा पूरी
- MP में विदेश से आएगा निवेश: 6 दिवसीय यूके-जर्मनी के दौरे पर रहेंगे CM डॉ मोहन, यहां देखें मिनट टू मिनट कार्यक्रम
- पेशी में आया आरोपी हुआ फरार, नशा तस्करी में हुआ था गिरफ्तार
- Today’s Top News: CGPSC मामले में पूर्व चेयरमैन और बजरंग इस्पात के डायरेक्टर गिरफ्तार, बस्तर में पर्यटन को बढ़ावा देने बनेगा टूरिज्म कॉरिडोर, मस्जिदों से तक़रीर के मामले में वक्फ बोर्ड ने दिया स्पष्टीकरण, धान खरीदी की मात्रा में कटौती की फैली अफवाह, विवादों में घिरा IIT भिलाई का मिराज कार्यक्रम…समेत पढ़ें दिनभर की प्रमुख खबरें
- महाकौशल विज्ञान मेला का समापन सत्र: वर्चुअली शामिल हुए CM डॉ. मोहन, कहा- विज्ञान का ग्लोबल लीडर बनेगा भारत