हेमंत शर्मा, इंदौर। जिस भी पोलिंग बूथ (Polling Booth) पर कांग्रेस (Congress) को एक भी वोट (Vote) नहीं मिलेगा, वहां पर 25 लाख रुपए का विकास कार्य (Development Work) कराऊंगा। यह बात मध्य प्रदेश सरकार (Madhya Pradesh Government) के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) ने कही है।

भारतीय जनता पार्टी का पूरा फोकस अब मालवा निर्माण पर है। इसे लेकर मंत्री कैलाश विजयवर्गीय इंदौर (Indore) के महू (Mhow) पहुंचे। जहां वे बीजेपी कार्यकर्ता सम्मेलन (BJP workers conference) में शामिल हुए। उन्होंने धार लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी सावित्री ठाकुर को जिताने के लिए कार्यकर्ताओं में जोश भरा। वहीं कार्यकर्ता सम्मलेन में कैलाश का बड़ा बयान सामने आया है।

उमा भारती का बड़ा बयान: बोलीं- ‘कांग्रेस ने महिलाओं के टुकड़े-टुकड़े करके भट्टियों में भूना’, कंगना रनौत को लेकर कही ये बात

मंच से मंत्री कैलाश ने कहा कि महू विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस पार्टी को जिस बूथ पर एक भी वोट नहीं मिलेगा, उस बूथ क्षेत्र में 25 लाख रुपए से अधिक के विकास कार्य करूंगा। उन्होंने ‘मेरा बूथ, मेरी लोकसभा’ का नारा देते हुए कार्यकर्ताओं को संकल्प दिलाया है। विजयवर्गीय ने ‘फिर एक बार मोदी सरकार’ का नारा भी लगवाया। इस दौरान अक्षय कांति बम, पूर्व विधायक अंतर सिंह दरबार मंच पर मौजूद रहे। वहीं मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के सामने सरपंच और कांग्रेस के कई पदाधिकारियों को भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता दिलाई गई।

कांग्रेस प्रत्याशी ने कुएं में लगाई छलांग: एक के बाद एक कार्यकर्ता भी कूद पड़े, VIDEO वायरल

कांग्रेस ने लगाए ये आरोप

कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता नीलाभ शुक्ला ने कहा कि कैलाश विजयवर्गीय मतदाताओं को प्रलोभन देते नजर आ रहे हैं। जनता को बता रहे हैं अगर कांग्रेस को वोट दिया तो उनके क्षेत्र में विकास कार्य नहीं होगा। सीधा-सीधा कैलाश आचार संहिता उल्लंघन करते नजर आ रहे हैं।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H