अजय नीमा, उज्जैन। मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2024) के चौथे चरण के नाम वापसी की प्रक्रिया पूरी हो चुकी हैं। वहीं प्रत्याशियों ने प्रचार-प्रसार तेज कर दिया हैं। इस दौरान उम्मीदवारों के अलग-अलग रंग भी देखने को मिल रहे है। ऐसा ही एक अनोखा दृश्य सामने आया है। जहां कांग्रेस कैंडिडेट ने कुएं में छलांग लगा दी। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

लोकसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दल लगातार ग्रामीण क्षेत्रों में जनसंपर्क कर रहे हैं। बीजेपी-कांग्रेस के उम्मीदवार पूरा दम खम लगाकर प्रचार कर रहे है। इसी कड़ी में नागदा खाचरोद विधानसभा क्षेत्र में प्रचार के दौरान किसान नेता कहे जाने वाले कांग्रेस प्रत्याशी महेश परमार (Mahesh Parmar) का अनोखा प्रचार देखने को मिला। दरअसल, प्रचार के दौरान गर्मी लगने पर उन्होंने कुएं में छलांग लगा दी।

BIG BREAKING: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने की आत्महत्या, कोल्ड स्टोर में किया सुसाइड

कांग्रेस कैंडिडेट महेश के कुएं में छलांग लगाते देख एक के बाद एक कार्यकर्ता भी कूद पड़े। वहीं महेश परमार करते हुए नजर आए कि 40 डिग्री तामपान में लगातार ग्रामीण क्षेत्रों में जनसंपर्क करने के दौरान कुएं में कूद गया और नहाने के बाद गर्मी से राहत मिली। इसका वीडियो भी सामने आया है, जो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है।

‘BJP में इतने कांग्रेसी भेजेंगे की भाजपा मुक्त हो जाएगी’: नेता प्रतिपक्ष बोले- ऐसी राजनीति Congress करती तो बीजेपी का बीज भी नहीं उग पाता

आपको बता दें कि एमपी में चौथे चरण के लिए 8 सीटों पर मतदान होना है। जिसमें उज्जैन, इंदौर, खंडवा, खरगोन, देवास, मंदसौर, रतलाम और धार लोकसभा सीट शामिल हैं। इन सभी सीटों पर 13 मई को वोट डाले जाएंगे। वहीं 4 जून को मतगणना होगी।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H