CM केजरीवाल को मिल जाएगी बेल!जमानत अर्जी पर SC की अहम टिप्पणी…

दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की जमानत को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार (3 मई) को अहम टिप्पणी की है.

सुप्रीम कोर्ट ने कहा, ईडी की ओर से गिरफ्तारी के खिलाफ केजरीवाल की याचिका पर बहस

और उसके बाद आबकारी नीति मामले में उनकी रिमांड में समय लग सकता है.

ऐसे में कोर्ट उनकी अंतरिम जमानत पर दलीलें सुन सकता है.

सुप्रीम कोर्ट ने ईडी के वकील से कहा कि वह मंगलवार (7 मई) को इस मामले की सुनवाई करते समय इस पहलू पर तैयार होकर आएं.

जस्टिस संजीव खन्ना और जस्टिस दीपांकर दत्ती की पीठ ने दोनों पक्षों को सचेत करते हुए कहा कि

वे यह न मानें कि कोर्ट जमानत दे ही देगी, उन्होंने कहा कि हम बेल दे भी सकते हैं और नहीं भी…

लेकिन हम हर पक्ष के लिए यहां मौजूद हैं और इससे किसी को आश्चर्य नहीं होना चाहिए.

Fattu Pappu: डरो मत! मेरी तरह भाग जाओ…Rahul Gandhi