राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में इन दिनों भीषण गर्मी (Extreme Heat) पड़ रही है। हाल ये है कि कई शहरों का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया है। मौसम विभाग ने कल हीट वेव का अलर्ट भी जारी किया था। इसी बीच मध्य प्रदेश का मौसम एक बार फिर करवट बदलेगा। कल से लोगों को गर्मी से निजात मिलेगी। प्रदेश के 13 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है।

Loksabha election 2024: कल शाम छह बजे थम जाएगा तीसरे चरण का शोर, चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग की तैयारी पूरी

बीते कुछ दिनों से भीषण गर्मी पड़ रही है, बढ़ते तापमान के साथ-साथ लोगों को हीटवेव से भी जूझना पड़ रहा है। इस बीच एक बार फिर मौसम में बदलाव होगा है। मौसम विभाग ने प्रदेश के 13 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। कल से भोपाल, सिंगरौली, सीधी, रीवा, सतना, मऊगंज, मैहर, अनूपपुर, शहडोल, सिवनी, बालाघाट, मंडला, पन्ना सहित आसपास के जिले में बारिश होगी।

Indore News: कांग्रेस का लोकतंत्र बचाओ अभियान, घर के बाहर दीप जलाकर की नोटा पर वोट डालने की अपील

मौसम विभाग के मुताबिक नए वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के चलते पहाड़ों में बर्फबारी होने के साथ मैदानी इलाकों में बारिश होने की संभावना है। वहीं बारिश होने से लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिलेगी।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H