IPL 2024: आईपीएल 17 के 53वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने पंजाब किंग्स को 28 रन से हरा दिया. इस मैच के दौरान महेंद्र सिंह धोनी गोल्डन डक का शिकार बने. मौजूदा सीजन में ऐसा पहली बार हुआ, जब माही इस तरह आउट होकर पवेलियन लौटे. धर्मशाला में धोनी के शून्य पर आउट होने के बाद फैंस का दिल टूट गया, लेकिन इसके बावजूद माही ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया. दरअसल, सिमरजीत सिंह की गेंद पर जितेश शर्मा का कैच पकड़ते ही कैप्टन कूल आईपीएल इतिहास में 150 कैच लेने वाले पहले विकेटकीपर बन गए हैं.
बता दें कि महेंद्र सिंह धोनी ने 146 कैच बतौर विकेटकीपर और चार कैच बतौर फील्डर लिए हैं. इस मामले में दूसरे नंबर पर 144 कैच के साथ दिनेश कार्तिक और तीसरे नंबर पर 118 कैच के साथ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के पूर्व क्रिकेटर एबी डिविलियर्स हैं. विराट कोहली 113 कैच के साथ चौथे और सुरेश 109 कैच के साथ पांचवें नंबर पर हैं.
गोल्डन डक पर हुए आउट हुए माही
पंजाब किंग्स के खिलाफ मुकाबले में नौवें नंबर पर उतरकर धोनी ने एक अनोखा रिकॉर्ड बनाया है. आईपीएल के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है, जब धोनी आठवें नंबर के बाद बल्लेबाजी के लिए उतरे हैं. पंजाब के खिलाफ मुकाबले में धोनी ने अपने से पहले मिचेल सेंटनर और शार्दुल ठाकुर को बल्लेबाजी के लिए भेजा. हालांकि, ये नंबर उनके लिए अनलकी रहा। धोनी हर्षल पटेल का शिकार बने और शून्य के निजी स्कोर पर वह क्लीन बोल्ड हुए.
मैच में क्या हुआ ?
मैच की बात करें तो चेन्नई सुपर किंग्स ने पंजाब किंग्स को 28 रनों से हराया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 167 रनों का स्कोर बनाया. जिसके जवाब में सैम कर्रन की अगुवाई वाली पंजाब किंग्स 20 ओवर में 9 विकेट पर महज 139 रन ही बाना सकी. चेन्नई सुपर किंग्स के लिए रवीन्द्र जडेजा ने सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके. इसके अलावा तुषार देशपांडे और सिमरजीत सिंह ने 2-2 विकेट अपने नाम किया. मिचेल सैंटनर और शार्दुल ठाकुर को 1-1 कामयाबी मिली.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक