चंकी बाजपेयी, इंदौर। मध्य प्रदेश में दिन-ब-दिन क्राइम का ग्राफ बढ़ते जा रहा है, जिस पर पुलिस अंकुश लगाने के लिए लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में इंदौर पुलिस ने कैफे संचालक से लूट करने वाले तीन आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से धारदार हथियार भी बरामद किया है। फिलहाल, पुलिस आरोपियों से अन्य वारदात को लेकर पूछताछ कर रही है।
इस मामले में डीसीपी अभिनव विश्वकर्मा ने बताया कि लसूड़िया थाना क्षेत्र के बाईपास पर 3 दिन पहले रेस्टोरेंट एंड कैफे संचालक विकास झा के साथ तीन बदमाशों ने चाकू की नोंक पर लूट की वारदात को अंजाम दिया था। बदमाश सोने की अंगूठी और मोबाइल फोन सहित कैश लूट कर फरार हो गए थे।
पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने आसपास में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाला और आरोपी अनस, फैजल उर्फ बाबू और फरदीन को धर दबोचा। उनके कब्जे से धारदार चाकू भी बरामद किया गया है। आरोपियों से तमाम तथ्यों के आधार पर पूछताछ की जा रही है और उनके पुराने आपराधिक रिकार्ड भी खंगाले जा रहे है।
आत्महत्या का मामला: नाबालिग ने पुलिस की मार से आहत होकर दी थी जान, 2 पुलिसकर्मी निलंबित
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक