Accident News: मध्य प्रदेश के दो जिलों से सड़क हादसे की खबर सामने आई है। आगर मालवा जिले में नेशनल हाईवे पर कंटेनर और ट्रक में भिड़ंत हो गई। इस दुर्घटना में कंटेनर सवार दंपति की मौत हो गई। जबकि अन्य 5 लोग घायल हो गए। इधर, सीधी जिले में बस और कार में आमने-सामने जबरदस्त टक्कर हो गई, जिससे 13 लोग घायल हो गए। दोनों हादसे में घायल लोगों का इलाज जारी है।

एक्सीडेंट में दंपत्ति की मौत

मनीष मारू, आगर मालवा। सुसनेर और सोयत के बीच ढोलाखेड़ी के पास पुलिया पर आयशर ट्रक और कंटेनर की जबरदस्त टक्कर हो गई, जिससे कंटेनर सवार सलोनी (45) पति रुपनारायण शर्मा घटनास्थल पर मौत हो गई। जबकि कंटनेर का ड्राइवर रुपनारायण शर्मा (50), 1 बच्चा, 2 अन्य महिलाएं और आयशर ट्रक चालक घायल हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही सोयन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को एंबुलेंस की मदद से पास के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां कंटेनर ड्राइवर की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे प्राथमिक इलाज देकर जिला अस्पताल में रेफर किया गया, लेकिन उसने रास्त में ही दम तोड़ दिया। फिलहाल, पुलिस मर्ग कायम कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

बस और कार में आमने-सामने भिड़ंत

अमित पाण्डेय, सीधी। नेशनल हाईवे- 39 पर स्थित बढ़ौरा गांव में बस और कार में आमने-सामने भिड़ंत हो गई, जिससे वाहन सवार लोगों में चीख-पुकार मच गई। वहीं इस हादसे में 13 लोग घायल हो गए, जिसमें महिला-पुरुष और बच्चे शामिल हैं। राहगीरों की सूचना पाकर चुरहट थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और एंबुलेंस की सहायता से जिला चिकित्सालय में भर्ती करवाया, जहां सभी का इलाज जारी है। जबकि की दो लोगों की हालत गंभीर बताई जा रहर है। बताया जा रहा है कि बस सीधी से रीवा की ओर जा रही थी और कार चुरहट मार्ग से सीधी की ओर आ रही थी। इस दौरान दोनों वाहनाें में भिड़ंत हो गई।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H