शिखिल ब्यौहार, भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव रविवार को उत्तर प्रदेश के वाराणसी पहुंची। जहां उन्होंने बाबा काशी विश्वनाथ के दर्शन पूजन की। इस दौरान उन्होंने प्रदेशवासियों के सुख समृद्धि की कामना की है। वहीं कल सीएम बिहार के दौरे पर रहेंगे।

MP में भीषण गर्मी का कहर: डॉक्टरों की छुट्टियों रद्द, CM मोहन यादव ने प्रदेशवासियों से की ये अपील

मुख्यमंत्री मोहन के कार्यक्रम

सीएम मोहन कल 27 मई सुबह 9.20 बजे वाराणसी लोकसभा क्षेत्र के ग्राम मलहिया मठ गढ़वा घाट पहुंचकर स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री बिहार जाएंगे। जहां दोपहर 12.30 बजे पटना जिले के पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र के गांधी मैदान मानेर में आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे। दोपहर 2 बजे पटना साहित लोकसभा क्षेत्र के काला दियारा का मैदान पहुंचकर जनसभा को संबोधित करेंगे।

‘400 पार नारा नहीं, बल्कि वास्तविकता है’: शिवराज सिंह बोले- BJP और NDA को मिल रही शानदार सफलता, MP की सभी 29 सीटें जीतने का किया दावा

इसके बात दोपहर 3.40 बजे पटना साहित लोकसभा क्षेत्र में बख्तियारपुर के टेका बीघा मैदान में आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे। शाम 4.50 बजे बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री स्व. सुशील कुमार मोदी के निवास पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H