शरद पाठक, छिंदवाड़ा। पुंछ आतंकी हमले में शहीद हुए छिंदवाड़ा जिले के विक्की पहाड़े सोमवार को पंचतत्व में विलीन हो गए। उनका अंतिम संस्कार गृह ग्राम नोनिया करबल (छिंदवाड़ा) में किया गया। जहां उन्हें वायु सेना के जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया। वहीं परिजनों ने नम आंखों से शहीद जवान को विदा किया। अंतिम संस्कार में भारी संख्या में शहरवासी शामिल हुए।

दरअसल, जम्मू कश्मीर के पुंछ (Terrorist Attack in Poonch) में शनिवार को आतंकवादियों ने भारतीय वायुसेना (आईएएफ) के एक काफिले पर घात लगाकर हमला कर दिया था। जिसमें छिंदवाड़ा जिले के विक्की पहाड़े की मौत हो गई थी। जबकि चार अन्य सैनिक घायल हो गए थे। वह 7 मई को अपने बेटे का जन्मदिन मनाने घर आने वाले थे।

Chhindwara पहुंचा शहीद Vicky Pahade का पार्थिव शरीर: परिजनों को दी जाएगी 1 करोड़ रुपए की सहायता राशि, CM मोहन ने कहा- हमें विक्की पहाड़े पर बहुत गर्व है

विक्की पहाड़े का पार्थिव शरीर एयरफोर्स के हेलिकॉप्टर से नागपुर से सुबह 10.30 बजे इमलीखेड़ा हवाई पट्‌टी (छिंदवाड़ा) लाया गया। गार्ड ऑफ ऑनर देने के बाद विशेष वाहन से पार्थिव शरीर को परासिया रोड से नोरिया करबल लाया गया। जहां पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H