चंडीगढ़। पंजाब में लोकसभा चुनाव का रंग चढ़ता नजर आ रहा है। पार्टियां अपनी-अपनी तरह से पूरा जोर लगा रही हैं। प्रसार प्रचार के साथ अब चुनावी प्रक्रिया भी शुरू होने जा रही है। राज्य में 1 जून को होने वाले मतदान के लिए चुनावी प्रक्रिया आज से शुरू हो गई है। आयोग इसकी अधिसूचना जारी कर देगा। इसी के साथ नामांकन प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी।
उधर मतदान को शांतिपूर्वक, निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से पूरा करने के लिए भारत निर्वाचन आयोग ने राज्य की 13 सीटों के लिए जनरल और पुलिस पर्यवेक्षकों की नियुक्ति कर दी है। अधिकारी 14 मई से अपनी ड्यूटी संभाल लेंगे।
नामांकन प्रक्रिया शुरू होने के साथ इसे 14 मई तक चलाया जायेगा। 15 मई को नामांकन पत्रों की जांच होगी। जबकि 17 मई तक प्रत्याशी अपने नाम वापस ले सकते हैं। इस निर्धारित तिथि और समय में प्रत्याशियों और पार्टियों को अपना चुनावी काम पूरा करना होगा।
सभी अलग अलग राज्यों के 13 आईएएस अधिकारियों को जनरल आब्जर्वर लगाया गया है जबकि 7 आईपीएस अधिकारियों को पुलिस आब्जर्वर नियुक्त किया गया है, जिससे चुनाव पूरी तरह निष्पक्ष हो।
- विदेशी पर्यटक पहुंचे जीपीएम, प्राकृतिक सौंदर्य और पारंपरिक संस्कृति का लिया आनंद, कलेक्टर ने की मेहमाननवाजी
- सतना में स्टंटबाजी पर कार्रवाई: पुलिस ने लगाया 3800 रुपए का जुर्माना, बाइक जब्त
- पर्यटन स्थलों के विकास के लिए केंद्र की पहल : 40 प्रमुख पर्यटन स्थलों की सूची में शामिल हुआ ऋषिकेश, CM धामी ने PM मोदी का जताया आभार
- दिनदहाड़े क्लीनिक में घुसकर गुंडागर्दी: चाकू अड़ाकर मांगा टेरर टैक्स, दहशत में डॉक्टर
- उपभोक्ताओं के घरों में हो रहा उजाला, राज्य में 32 मेगावाट क्षमता के 8 हजार से ज्यादा सोलर रूफ टॉप संयंत्र स्थापित