Shani Gochar 2024 : शनि देव नक्षत्र परिवर्तन करने जा रहे हैं. 12 मई को कर्मफल के स्वामी शनिदेव सुबह में पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र के द्वितीय पद में प्रवेश करेंगे. यहां वे 18 अगस्त तक रहेंगे. नक्षत्रों के क्रम में पूर्वाभाद्रपद 25वां नक्षत्र है. इस नक्षत्र के प्रथम तीन चरण (पद) कुंभ राशि, जो शनि की अपनी राशि है, में आते हैं. इसका अंतिम पद बृहस्पति की राशि मीन में पड़ता है.

वैदिक ज्योतिष के मुताबिक, पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र के दूसरे चरण में शनि ग्रह की ऊर्जा सबसे अधिक होती है. बता दें, न्यायदेव शनि बहुत धीमी चाल से चलने वाले ग्रह हैं, वे एक राशि में ढाई साल तक रहते हैं. शनि की चाल बदलने से 3 राशियों के लिए तरक्की के महायोग बन रहे हैं. आइए जानते हैं, ये राशियां कौन सी हैं?

कन्या राशि (Shani Gochar 2024)

शनि की बदलती चाल से कन्या राशि के लोगों को फायदा होगा.कानूनी मामलों में आपको जीत हासिल हो सकती है. बिजनेस कर रहे लोगों को गुड न्यूज मिल सकती है. प्रॉपर्टी में किया गया कोई पुराना निवेश आपकी आर्थिक स्थितियों को मजबूत बनाएगा.काम के सिलसिले में यात्रा करनी पड़ सकती है. वहीं, अपनी सेहत का ध्यान रखें.

वृश्चिक राशि

वृश्चिक राशि के जातकों के लिए शनि की बदलती चाल फायदेमंद मानी जा रही है.आपके सालों से रुके हुए काम अपनी रफ्तार पकड़ लेंगे.धन संपत्ति में वृद्धि होने की भी संभावना दिख रही है. मां की सेहत से जुड़ा कोई शुभ समाचार मिल सकता है.वहीं, कारोबारी के लिए दिन बेहद ही शुभ माना जा रहा है।

कुंभ राशि

कुंभ राशि वालों के लिए शनि का गोचर शुभ माना जा रहा है. घर-परिवार और पूर्वजों का आपको आशीर्वाद मिलेगा.शनि की कृपा से समाज में आपकी पद-प्रतिष्ठा में चार-चांद लग जाएंगे. व्यापारिक मुद्दों में आपको लाभ मिलेगा. रुपए-पैसों से जुड़ी दिक्कतें भी धीरे-धीरे दूर होने लगेंगी.