Pitra Dosh Upay : वैसे तो हर एक महीने की अमावस्या का अलग महत्व है, लेकिन वैशाख महीने में पड़ने वाली अमावस्या तिथि कुछ खास है.इस महीने अमावस्या तिथि 8 मई को मनाई जाएगी और इस दिन पितरों का श्राद्ध करना ठीक होगा.
शास्त्रों में वैशाख महीने की स्नान-दान के अमावस्या का बहुत महत्व है. इस दिन किसी पवित्र तीर्थ स्थल पर स्नान जरूर करें.मान्यताओं के मुताबिक, वैशाख अमावस्या के दिन गंगा स्नान करने से पुण्य फलों की प्राप्ति होती है. वहीं अमावस्या के दिन अगर गंगा नदी में जाकर स्नान न कर सके तो घर में ही पानी में गंगा जल डालकर स्नान करने से भी शुभ फल मिलते हैं.इसके अलावा अमावस्या के दिन पितरों का तर्पण और श्राद्ध करने से सभी तरह के पितृ दोष से मुक्ति मिलती है. पितरों को प्रसन्न करने और उनका आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए वैशाख अमावस्या के दिन कौनसे उपाय करने चाहिए.
अमावस्या के दिन करें दान (Pitra Dosh Upay)
- पितृ दोष से छुटकारा पाने के लिए वैशाख अमावस्या के दिन गरीब और जरूरतमंदों को अन्न, धन, वस्त्र और चीनी का दान करें. ऐसा करने से घर-परिवार पर पितरों की कृपा भी बनी रहती है.
- वैशाख अमावस्या के दिन पशु-पक्षियों को दाना खिलाएं.ऐसा करने से पितृ प्रसन्न होते हैं और घर में खुशहाली बनी रहती है.
- वैशाख अमावस्या के दिन पीपल के पेड़ की पूजा करने से पितृ दोष से छुटकारा मिलता है.अमावस्या के दिन पीपल के पेड़ के नीचे तिल के तेल का दीया जलाएं और 11 या 21 बार परिक्रमा करें.
- भगवान विष्णु की पूजा जरूर करें.कहते हैं कि ऐसा करने से पूर्वजों को मुक्ति मिलती है और वंशजों पर उनका आशीर्वाद मिलता है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक