लखनऊ. बसपा प्रमुख मायावती के भतीजे आकाश आनंद को बीएसपी के राष्ट्रीय कोआर्डिनेटर के पद से हटाने और उत्तराधिकारी बनाने का फैसला बदलने को लेकर अखिलेश यादव ने तंज किया था. उन्होंने कहा था कि बसपा इस चुनाव में एक भी सीट नहीं ला रही है. इस पर बसपा प्रमुख मायावती ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि पहले अपने परिवार और यादव समाज की चिंता करें.
मायावती ने सोशल मीडिया पर लिखा कि बीएसपी संगठन में क्या कुछ चल रहा है इस पर घोर दलित-विरोधी सपा अगर कोई टिप्पणी व चिंता नहीं करे तो बेहतर. इसके बदले सपा नेतृत्व को चुनाव में उतारे गए उनके अपने परिवार व उनके यादव समाज के प्रत्याशियों का क्या हाल है इसकी केवल चिन्ता करें क्योंकि उन सब का हाल बेहाल है.
इसे भी पढ़ें – सियासत : बसपा के फेरबदल पर अखिलेश यादव ने कसा तंज, कहा- इस चुनाव में इसकी नहीं आ रही एक भी सीट
मायावती ने कहा कि सपा का चाल, चरित्र व चेहरा, हमेशा की तरह आज भी, जबरदस्त दलित, अति-पिछड़ा व संविधान में इनको दिए गए आरक्षण आदि के अधिकारों की विरोधी पार्टी का है. प्रमोशन में आरक्षण को खत्म करना तथा इस सम्बंध में बिल को संसद में फाड़ना आदि इनके ऐसे कार्य हैं जिसे माफ करना मुश्किल.
एक अन्य पोस्ट में मायावती ने लिखा कि बीएसपी सरकार द्वारा बहुजन समाज में जन्मे महान संतों, गुरुओं व महापुरुषों के आदर-सम्मान में उनके नाम पर यूपी में बनाए गए जिलों, पार्कों, विश्वविद्यालयों आदि के नाम को जातिवादी सोच के कारण बदलना सपा सरकार के ऐसे कृत्य हैं जो इतिहास में काले कारनामे के रूप में दर्ज हैं.
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक