राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बीजेपी और कांग्रेस दिग्गजों का चुनावी दौरा जारी है। इस चुनाव के दौरे की वजह से नेता लगातार बाहर रहने की वजह से अपने परिवार को समय नहीं दे पाते। लेकिन इस बीच भागदौड़ से वक्त निकालकर और तीसरे चरण का मतदान खत्म होने के बाद बीजेपी प्रत्याशी ने न सिर्फ अपनी पत्नी के साथ वक्त बिताया, बल्कि उन्होंने किचन में हाथ भी बंटाया और चाय बनाने में मदद की। इसके बाद दोनों ने साथ बैठकर चाय की चुस्की ली।
दरअसल भोपाल लोकसभा सीट में कल तीसरे चरण में मतदान संपन्न हुआ है। यहां से बीजेपी के प्रत्याशी आलोक शर्मा ने अपनी सीट पर मतदान खत्म होने के बाद सुकून के दो पल अपनी पत्नी के साथ बिताए। हालांकि इस बीच वह पार्टी के लिए भी दौरा कर रहे हैं।
बता दें कल प्रदेश की 9 सीटों पर मतदान हुआ जिसमें भोपाल भी शामिल था। इस सीट से बीजेपी के आलोक शर्मा का मुकाबला कांग्रेस के अरुण श्रीवास्तव से है। आगामी 4 जून को परिणाम जारी होने के बाद इसकी पुष्टि हो जाएगी कि आखिर दिल्ली कौन जाएगा?
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक