कुमार इंदर, जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर (Jabalpur) में सेंट्रल जीएसटी (Central GST) ने बड़ी कार्रवाई की है। जहां टीम ने बिना ई वे बिल (e way bill) के लाया गया तीन ट्रक सरिया जब्त किया है। यह ट्रक छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) से लाया गया था। वहीं एक ट्रक सीमेंट के ई वे बिल की वैधता समाप्त हो चुकी थी। पकड़े गए माल की कीमत 70 लाख रुपए बताई गई है। फिलहाल जीएसटी टीम जांच पड़ताल में जुटी हुई है।
बड़ा हादसा टला: स्कूल में समर कैंप के दौरान लगी आग, स्कूटी जलकर खाक, विद्यालय के अंदर बच्चे थे मौजूद
जबलपुर में सेंट्रल जीएसटी ने कार्रवाई करते हुए बिना ई वे बिल के लाए गए तीन ट्रक सरिया को जब्त किया है। दरअसल, केंद्रीय जीएसटी को जानकारी मिली थी कि छत्तीसगढ़ से लाए गए तीन ट्रक सरिया का कोई भी ई वे बिल नहीं है। इस आधार पर GST टीम ने कार्रवाई करते हुए ट्रकों को जब्त किया है, जिसे पेनल्टी वसूलने की करवाई जा रही है।
वहीं सेंट्रल जीएसटी ने एक ट्रक सीमेंट भी जब्त किया है। बताया जा रहा है कि जब्त सीमेंट ट्रक के ई वे बिल की वैलिडिटी खत्म हो चुकी थी। बिना ई वे बिल के जब्त दोनों सामान की कीमत करीब 65 लाख रुपए से ज्यादा की बताई जा रही है। जीएसटी टीम ने बताया कि ई वे बिल संबंधी नियमों का पालन नहीं किया जा रहा था। इसलिए इन ट्रकों को जब्त कर पेनल्टी की राशि वसूलने की कार्रवाई की जा रही है। जब्त तीनों ट्रकों में करीब 113 टन सरिया था, जिसकी कीमत 63 लाख रुपए से ज्यादा है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक