मनोज उपाध्याय, मुरैना। मध्य प्रदेश के मुरैना में बिजली विभाग के लाइनमैन को कोल्ड ड्रिंक नहीं पिलाना महंगा पड़ गया। जी हां… दरअसल, लाइनमैन ने कोल्ड ड्रिंक की मांग की थी। जब लोगों ने देने से मना कर दिया तो उसके जाने के कुछ ही घंटे बाद पूरे मोहल्ले की लाइट चली गई। वहीं बिजली आपूर्ति बाधित होने से लोग परेशान है।

जिले की जौरा तहसील से सटे अलापुर गांव के किरार मोहल्ला के निवासी नरेश रजक ने बताया कि बिजली विभाग के लाइनमैन मदन सविता ने डीपी के पास कोल्डड्रिंक की डिमांड की थी। लेकिन लोगों ने कोल्डड्रिंग देने से मना कर दिया। इसके कुछ घंटे बाद डीपी से धुआं निकला और पूरे मोहल्ले की लाइट चली गई। आज 4-5 दिन से पूरा मोहल्ला अंधेरे में है। वहीं कुछ कनेक्शनधारियों ने बताया कि हम लोग नियमित बिजली का बिल भर रहे है, जिनका अवैध रूप से कनेक्शन है उन पर कार्यवाही नहीं की जा रही है, जबकि हर महीने बिल जमा करने के बाद भी अंधेरे में रहना पड़ रहा है।

निगमकर्मी का रिश्वत मांगते वीडियो वायरल: 50 हजार की मांगी घूस, कमिश्नर ने किया निलंबित

लोगों में आक्रोश

मुरैना की तहसील जौरा में रिकॉर्ड तोड़ गर्मी पड़ रही है। जहां पिछले 10 दिनों से पारा 40 से 43 डिग्री सेल्सियस से नीचे नहीं उतरा है। लोग गर्मी से परेशान हैं और जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। वहीं बिजली आपूर्ति बाधित होने से लोगों का जीना दुश्वार हो गया है। जौरा कस्बे में अघोषित बिजली की कटौती लोगों के लिए बड़ी समस्या बन गई है। इसे लेकर लोगों में तेजी से आक्रोश बढ़ रहा है।

Commercial Tax Department Action: 143 व्यवसायियों से वसूले 35.06 करोड़ रुपए, 34 वाहनों को पकड़कर 2 करोड़ से अधिक रुपए जमा करवाए

बिजली कौटती दिन-रात में कई बार की जा रही है। रोज करीब चार घंटे बिजली सप्लाई बंद कर दी जाती है। इसके अलावा कई बार बिजली की आंख मिचौली बराबर चलती रहती है। बिजली न मिलने से लोग गर्मी में बेहाल हो रहे हैं। वहीं रात में मच्छरों के कारण रतजगा कर रहे हैं। दिन में लाइट चली जाने से लोगों की दिनचर्या पर विपरीत असर पड़ने लगा है। एक तो लोगों को बिजली नहीं मिल रही, वहीं हर माह बढ़े-चढ़े बिल जरूर थमा दिए जाते हैं, जिससे तेजी से असंतोष पनपने लगा है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H