मनीषा त्रिपाठी, भोपाल। लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) को लेकर मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में लागू आचार संहिता (Code of conduct) में अब तक कर चोरी (Tax Evasion) के मामले में 143 व्यवसायियों से 35.06 करोड़ रूपए जमा कराए गए हैं। वाणिज्यिक कर विभाग (Commercial Tax Department) ने आचार संहिता के दौरान ये कार्रवाई की है। बताया जा रहा है कि, कर चोरी की राशि बढ़ सकती है।

’12 गवाही और 14 साल कैद…’, सफी मोहम्मद को इस मामले में पाया गया दोषी, कोर्ट ने सुनाई सजा

बतादें कि, यह कार्यवाही एंफोर्समेंट एजेंसियों को फेक, बोगस इनवाइस देने वाले व्यवसायियों, मुफ्त में बांटी जाने वाली वस्तुओं के संबंध में अघोषित गोडाउन और परिवहन के खिलाफ सख्ती के लिए की गई। इसमें व्यवसायियों द्वारा पंजीयन प्राप्त करने के लिए उपयोग किए गए डॉक्यूमेंट, ई-मेल, पेन नंबर, मोबाइल नंबर पर दर्ज अन्य नवीन पंजीयनों के डाटा की डिटेल और गुप्त सूचनाओं के आधार पर वाणिज्यिक कर विभाग ने कार्यवाही की है।

Dhar Bhojshala Survey Update: भोजशाला पहुंची ASI टीम, 22 मजदूरों के साथ परिसर में किया प्रवेश

जिसमें इलेक्ट्रानिक्स, मोबाइल, कपड़े, बर्तन, घरेलू सामान, कास्मेटिक्स आदि से संबंधित 93 व्यवसायियों से 20.77 करोड़ रुपए जमा कराए गए हैं। इसके साथ ही 34 वाहनों को पकड़कर कर चोरी के विरुद्ध 2.03 करोड़ रुपये जमा करवाए गए। जानकारी के अनुसार अभी और ये राशि बढ़ सकती है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H