Amit Shah Rally in Telangana: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) गुरुवार को तेलंगाना (Telangana) के भोंगिर में चुनावी रैली को संबोधित किया। इस दौरान अमित शाह ने सीएम रेवंत रेड्डी (CM Revanth Reddy) पर हमला करते हुए कहा इस बार तेलंगाना में हम 10 से ज्यादा सीट जीतने वाले हैं और तेलंगाना में डबल डिजिट मोदी जी को 400 पार कराने वाला है। शाह ने भविष्यवाणी करते हुए कहा कि तीन चरण के चुनाव में बीजेपी करीब 200 सीटें जीत रही है।
गृह मंत्री ने एक बार फिर कांग्रेस और राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर हमला बोला। शाह ने तेलंगाना में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि 2024 का चुनाव राहुल गांधी वर्सेज नरेंद्र मोदी का चुनाव है। यह चुनाव वोट फॉर जिहाद के अगेंस्ट, वोट फॉर विकास का है।
उन्होंने अपने भाषण में महाराणा प्रताप (Maharana Pratap) को याद करते हुए कहा कि जिन्होंने मुगलों के सामने लड़ाई लड़ी, उन महाराणा प्रताप का आज जन्मदिन है। मैं उन्हें प्रणाम करता हूं।
तीन चरण के बाद 200 सीटें जीट रहे
अमित शाह ने कहा कि तीन चरण के चुनाव के बाद हम 200 के करीब पहुंच गए हैं। उन्होंने तेलंगाना सीएम रेवंत रेड्डी पर हमला बोलते हुए कहा कि सुन लो रेवंत रेड्डी इस बार तेलंगाना में हम 10 से ज्यादा सीट जीतने वाले हैं और तेलंगाना में डबल डिजिट मोदी जी को 400 पार कराने वाला है।
सीएम रेवंत रेड्डी ने लगाए थे पीएम मोदी पर आरोप
बता दें कि इससे पहले तेलंगाना के सीएम रेवंत रेड्डी ने अमित शाह और पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) पर एक बड़ा आरोप लगाया था। उन्होंने कहा था कि एलन मस्क की कंपनी टेस्ला (tesla) तेलंगाना में निवेश करना चाहती थी, लेकिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने उन्हें यहां आने से रोक दिया। दोनों ने मस्क पर गुजरात में निवेश करने का दबाव बनाया था।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक