Mumbai bomb blast: लोकसभा चुनाव-2024 (Lok Sabha Elections-2024) के चुनाव प्रचार में अबतक आपने भाषा की मर्यादा को तार-तार करते हुए नेताओं के बीच गाली-गलौच देने और अन्य अपशब्द की खबरें तो रोज पढ़ रहे होंगे। अब लोकसभा चुनाव की सरगर्मी में वर्ष 1993 में मुंबई बम ब्लास्ट के आरोपी इब्राहिम मूसा (Mumbai bomb blast accused Ibrahim Musa) की भी एंट्री हो चुकी है। 93 बम धमाके का आरोपी इब्राहिम मूसा उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) के लिए वोट मांग रहा है। मूसा वहीं आरोपी है जिसने वर्ष 1993 बम ब्लास्ट के समय हथियार सप्लाई किए थे और अदालत से इस आरोपी को 10 साल की सजा दी हुई थी।

Sex Racket busted: गेस्टहाउस में ग्राहकों को परोसी जाती थी विदेशी लड़कियां, 4 विदेशी समेत 6 लड़कियां गिरफ्तार

शिवसेना (Shiv Sena) उद्धव गुट ने अमोल कीर्तिकर (Amol Kirtikar) को उत्तर पश्चिम मुंबई सीट से अपना उम्मीदवार बनाया है। अमोल कीर्तिकर से ईडी ने कोविड काल के दौरान हुए कथित ​​खिचड़ी घोटाला (khichdi scam) मामले में पूछताछ कर चुकी है। अमोल कीर्तिकर के लिए इब्राहिम मूसा भी वोट मांग रहा है।

Priyanka Chaturvedi: श्रीकांत शिंदे के माथे पर लिखा है मेरा बाप…’, प्रियंका चतुर्वेदी के बयान से महाराष्ट्र की राजनीति में मचा तहलका

बता दें इब्राहिम मूसा वहीं आरोपी है जिसने 93 बम ब्लास्ट के समय हथियार सप्लाई किए थे और अदालत से इस आरोपी को 10 साल की सजा दी हुई थी। ऐसे में अब उद्धव बाला साहब ठाकरे गुट वाली शिवसेना के उम्मीदवार अमोल कीर्तिकर के प्रचार में इब्राहिम मूसा के शामिल होने के बाद भाजपा को बैठे बिठाये एक मुद्दा मिल गया है।

एक लड़की के 3 महबूब, चढ़ा प्यार का ऐसा खुमार की 8वीं-9वीं फेल दो लड़कों ने रच दिया खूनी खेल

1993 में मुंबई में हुए थे 12 जगह ब्लास्ट, 275 की हुई थी मौत

आपको बता दें कि 12 मार्च, 1993 को दोपहर में मुंबई स्टॉक एक्सचेंज पर जोर धमाका हुआ था। ऐसा धमाका, जिसकी गूंज दूर-दूर तक गई थी। चारों तरफ अफरा-तफरी मच गई थी। इससे पहले कि हाहाकार के बीच लोग कुछ समझ पाते महज 2 घंटे 10 मिनट के भीतर मुंबई के अंदर 12 जगह धमाके हुए थे। इनमें 257 लोगों की मौत हुई थी, जबकि 700 से ज्यादा लोग घायल हुए थे।

Tejashwi Yadav: …जब भरी सभा में तेजस्वी यादव ने उठा दिया अपना कुर्ता, कहा- बहुत पीड़ा है भाई!, इस हालात में भी आपके लिए आया हूं, देखें VIDEO

इसका साजिशकर्ता दाऊद इब्राहिम पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में मजे कर रहा है। भारतीय सुरक्षा एजेंसियां ने कई आरोपियों को पकड़ा. कुछ दोषियों को उम्रकैद की सजा हुई। इन बम धमाकों के 48 घंटे के भीतर मुंबई पुलिस ने आरोपियों की पहचना कर ली थी।

रात में बेटी के कमरे से आ रही थी नहीं-नहीं की आवाज, मां-बाप पहुंचे तो नजारा देख उड़ गए होश, उसके बाद जो लिया फैसला तो हिल गई पुलिस