Delhi Crime News: राष्ट्रीय राजधानी दिल्‍ली के ओखला विहार इंडस्ट्रियल एरिया से सनसनीखेज वारदात सामने आई है। यहां एक लड़की को तीन लड़के अपनी महबूबा मान बैठे। इसके बाद इन लड़कों में तकरार इतनी बढ़ गई कि 8वीं-9वीं फेल दो लड़कों ने तीसरे को रास्ते से हटाने के लिए खूनी खेल रच दिया। दो लड़कों ने मिलकर पहले 18 साल के एक लड़के को पार्क में बुलाया और फिर चाकुओं से गोदकर मौत के घाट उतार डाला। दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने दोनों आरोपियों को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।

लड़की का चक्कर, दोस्त के लिए दुश्मनी और खौफनाक साजिश… पढ़िए गोल्ड मेडलिस्ट रेसलर की पूरी कहानी

पुलिस के मुताबिक एक पीसीआर कॉल आई, जिसमें फोन करने वाले ने सूचना दी कि ओखला इलाके में एक 18-19 साल के लड़के को चोट लगी है और उसे अस्‍पताल पहुंचाना है। जब‍ तक पुलिस वहां पहुंची 6 बजकर 22 मिनट पर एक ओर पीसीआर कॉल अपोलो अस्‍पताल से आई। उसे आईसीयू में भर्ती कर दिया गया लेकिन इलाज के दौरान ही उसकी मौत हो गई।

Navneet Rana: 15 सेकेंड के लिए पुलिस हटा लो, पता नहीं चलेगा…’ नवनीत राणा की ओवैसी भाइयों को चुनौती

दिल्‍ली पुलिस ने बताया कि पुलिस अपोलो अस्‍पताल पहुंचने के साथ ही क्राइम टीम और फॉरेंसिक एक्‍सपर्ट के साथ मौका ए वारदात पर पहुंची और क्राइम सीन का निरीक्षण किया। जांच में पता चला कि मृतक जेजे कैंप के ही दो लड़कों एक नाबालिग और धर्मेंद्र के साथ सलोरा पार्क (Salora Park) में गया था। करीब 5 बजे के आसपास मृतक पार्क से बाहर आ गया और जैसे ही अपनी मोटरसाइकिल पर बैठा, अचानक नीचे फुटपाथ पर गिर गया> उसकी गर्दन से खून बहने लगा। जांच में पता चला कि 8वीं और 9वीं तक पढ़े इन दोनों लड़कों ने पार्क के अंदर ही मृतक की गर्दन पर चाकुओं से वार किया था।

Air India Express का बड़ा एक्शन, एक साथ Sick Leave पर गए सभी कर्मचारियों को नौकरी से निकाला

जांच में तीनों लड़कों में इलाके की एक लड़की को लेकर लड़ाई की बात सामने आई है। फिलहाल पुलिस ने आईपीसी की धारा 302/34 के तहत मामला दर्ज कर लिया है और दोनों अभियुक्‍तों को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया है।

रात में बेटी के कमरे से आ रही थी नहीं-नहीं की आवाज, मां-बाप पहुंचे तो नजारा देख उड़ गए होश, उसके बाद जो लिया फैसला तो हिल गई पुलिस