Gold medalist wrestler arrested: एक लड़की के चक्कर (girl affair) में उभरते रेसलर ने ऐसा क्राइम कर डाला की उसकी जिंदगी संवरने से पहले ही बरबाद हो गई। दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने हत्या के प्रयास के एक मामले में बुधवार को एक स्टेट लेवल के गोल्ड मेडलिस्ट रेसलर को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान रेसलर सुमित (wrestler sumit) के रूप में हुई है, जो दो बार गोल्ड मेडल जीत चुका है। 21 अप्रैल को हुई वारदात के बाद आरोपी अपने साथियों के साथ फरार चल रहा था। दिल्ली से हरियाणा भागने की फिराक में है, इसी बीच पुलिस ने उसे धर दबोचा।

Navneet Rana: 15 सेकेंड के लिए पुलिस हटा लो, पता नहीं चलेगा…’ नवनीत राणा की ओवैसी भाइयों को चुनौती

पुलिस के मुताबिक रेसलर सुमित के दोस्त सागर की एक लड़की के चक्कर में दूसरे लड़के विष्णु से दुश्मनी थी। दोनों के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था। उसे रास्ते से हटाने के लिए सागर ने अपने दोस्तों सुमित, निखिल, देव और अंकित के साथ मिलकर विष्णु को मारने की साजिश रची। इसके तहत पांचों ने उस पर गोलियां चलाई। हालांकि गोलीबारी के दौरान विष्णु किसी तरह से बच गया। इसके बाद पांचों आरोपी वहां से भाग गए।

पता है Periods क्या होता है? दो भाईयों के VIDEO ने सोशल मीडिया पर मचाया धमाल, वीडियो देखकर आप भी करेंगे तारीफ

पुलिस उपायुक्त (अपराध शाखा) सतीश कौशिक ने बताया कि तिमारपुर थाना पुलिस को सूचना मिली कि सुमित दिल्ली के मुकरबा चौक बस स्टैंड से बस के जरिए हरियाणा भागने की फिराक में है। इसके बाद पुलिस की एक टीम ने आरोपी रेसलर को चारों तरफ से घेर लिया। उसे गिरफ्तार करके अपने हिरासत में ले लिया। पुलिस टीम में एसीपी विवेक त्यागी, इंस्पेक्टर सतीश मलिक, हवलदार विकास डबास आदि शामिल थे।

Hamas-Israel Conflict: मुंबई की मुस्लिम महिला प्रिंसिपल ने हमास के समर्थन में किया पोस्ट, स्कूल प्रबंधन बोला- हम आपको अभी से निकाल रहे हैं

ओलंपिक पदक विजेता पहलवान सुशील कुमार भी जेल में

बताते चलें कि ये पहली बार नहीं है कि जब कोई रेसलर इस तरह आपराधिक गतिविधियों में लिप्त पाया गया है। इससे पहले मशहूर रेसलर ओलंपिक पदक विजेता पहलवान सुशील कुमार (Olympic medalist wrestler Sushil Kumar) को भी एक जूनियर पहलवान सागर धनखड़ की हत्या के मामले में गिरफ्तार किया गया था। फिलहाल वो साल 2021 से दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद हैं।

रात में बेटी के कमरे से आ रही थी नहीं-नहीं की आवाज, मां-बाप पहुंचे तो नजारा देख उड़ गए होश, उसके बाद जो लिया फैसला तो हिल गई पुलिस