Hamas-Israel Conflict: मुंबई के सोमैया स्कूल (Somaiya School) की मुस्लिम प्रिंसिपल (muslim principal) को हमास-इजरायल संघर्ष पर पोस्ट करना महंगा पड़ गया। हमास के समर्थन में सोशल मीडिया (social media) पर किए गए पोस्ट के कारण प्रिंसिपल परवीन शेख (Principal Parveen Sheikh) को स्कूल प्रबंधन ने बाहर का रास्ता दिखा दिया है। वहीं प्रिंसिपल ने प्रबंधन के इस फैसले को गलत और राजनीति से प्रेरित करार दिया। उन्होंने कहा कि मुझे भी फ्रीडम ऑफ स्पीच (freedom of speech) का पूरा हक है, लेकिन मैनेजमेंट ने जो मुझे हटाने का फैसला लिया है वो बिलकुल भी सही नहीं है।

देश में इस्लामिक राज लाना चाहता है PFI: पटना हाई कोर्ट ने की पांचों आरोपियों की जमानत खारिज, पीएम मोदी की सभा में गड़बड़ी का था प्लान

दरअसल सोमैया स्कूल की महिला प्रिंसिपल परवीन शेख ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट कर हसाम के समर्थन में इस्लामिक कट्टरपंथियों के प्रति अपनी सहानुभूति जताई थी। इसे लेकर स्कूल प्रबंधन ने इसे स्कूल की गाइड लाइन के खिलाफ मानते हुए उन्हें इस्तीफा देने के लिए कहा था। वहीं परवीन शेख ने ऐसा करने से इनकार दिया था।

पित्रोदा के नस्लीय बयान पर PM मोदी का वारः बोले- अमेरिका में शहजादे के अंकल रहते हैं, वो चमड़ी का रंग देख रहे हैं

स्कूल ने शनिवार को महिला प्रिंसिपल परवीन शेख से उनके पोस्ट को लेकर स्पष्टीकरण मांगा था। मैनेजमेंट ने कहा कि परवीन शेख की सोशल मीडिया पर एक्टिविटी हमारे स्कूल के मूल्यों से बिल्कुल मेल नहीं खाती हैं। सोमैया विद्याविहार में हम ऐसा माहौल बनाने का प्रयास करते हैं, जहां ज्ञान से विवेक की प्राप्ति हो और समुदाय के सभी सदस्यों का उत्थान हो. इस तरह के पोस्ट करना बिल्कुल गलत है।
थोड़ी सी जो पी ली है… लड़खड़ाते कदम के साथ कोर्ट पहुंचा युवक, जज साहब के सवाल पर बोला- हुजूर… थोड़ी सी पी ली है

7 साल से स्कूल में थी प्रिंसिपल

प्रिंसिपल पद से हटाए जाने के बाद परवीन शेख ने निराशा व्यक्त करते हुए कहा कि मैं इस स्कूल से पिछले 12 सालों से जुड़ी हुई हूं। 7 साल पहले मैं प्रिंसिपल बनी थी। मैं हैरान हूं कि मुझे मेरे सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर बर्खास्त कर दिया गया। यह अन्यायपूर्ण फैसला है। मुझे भी फ्रीडम ऑफ स्पीच का पूरा हक है। परवीन शेख ने कहा कि मैंने स्कूल को अपना 100 प्रतिशत दिया है। मुझ पर इस्तीफा देने के लिए दबाव डाला जा रहा था।

रात में बेटी के कमरे से आ रही थी नहीं-नहीं की आवाज, मां-बाप पहुंचे तो नजारा देख उड़ गए होश, उसके बाद जो लिया फैसला तो हिल गई पुलिस