अमृतसर. सीमावर्ती कस्बा अजनाला में कांग्रेस पार्टी की रैली में शामिल हुए एक व्यक्ति पर जानलेवा हमला किया गया है मामला पुरानी रंजिश का निकला है. पुलिस द्वारा पांच लोगों पर केस दर्ज किया गया है. लवली कुमार निवासी गांव आा औलख ने पुलिस को बताया है कि वह 18 मई की शाम को कांग्रेस पार्टी की रैली में शामिल होने के लिए गया था. यह सैनी एम आर पैलेस रांव भक्का हरी सिंह में थी.

कांग्रेस पार्टी की रैली के दौरान उसे प्यास लगी तो पैलेस के बाहर गाने का रस पीने के लिए रेहडी पर आ गया. अजनाला साइड से एक ऑडी गाड़ी रंग काला चंडीगढ़ नंबर की आई. इस गाड़ी को अमनदीप सिंह निवासी रांव दूधराय चल रहा था. उसके साथ सरताज सिंह सुखदेव सिंह विरंदर सिंह और बंटी कार में बैठे हुए थे. उसके नजदीक आकर गाड़ी रुकी. सुखदेव सिंह ने ललकारा मार कर कहा के पकड़ लो लवली कुमार को. इसे आज छोड़ना नहीं.

इतना कहते ही बिरंदर सिंह ने तलवार के साथ उसे बार किया. सरताज सिंह ने रिवाल्वर निकाल कर उसकी तरफ गोली चलाने का प्रयास किया. गोली मिस कर गई. इसके बाद अमनदीप सिंह ने पिस्तौल निकाली और दो गोलियां चलाई. एक गोली उसके हाथ की उंगलिगों पर लगी और दूसरा फायर उसके पांव के नजदीक जमीन पर लगा. सरताज सिंह ने उसे जान से मारने के इरादे से उसे पर सीधे फायर किए. उसने वहां से भाग कर अपनी जान बचाई है.

अमृतसर

इसके बाद आरोपी हथियारों समेत गाड़ी में सवार होकर फरार हो गए. थाना अजनाला को पुलिसद्वारा अमनदीप सिंह निवासी गांव दूध राय, सरताज सिंह निवासी गांव भोए‌वाली, सुखदेव सिंह, वरिंदर सिंह और बंटी निवासी गांव उग्र ओलख आरोपियों के खिलाफ हत्या प्रयास का केस दर्ज किया गया है.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H