Delhi Loksabha Election 2024: नई दिल्ली . छठे चरण के तहत 25 मई को दिल्ली में होने वाले मतदान के बीच सभी तैयारियां पूरी की जा रही हैं. दिल्ली में सात लोकसभा सीटों पर दिव्यांगजनों और 85 वर्ष से अधिक के बुजुर्गों की सुविधा के लिए कंट्रोल रूम बनाए गए हैं. इसके साथ ही नोडल ऑफिसर की तैनाती की गई है.

मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय की निर्देश पर सातों लोकसभाओं में दिव्यांगजनों और बुजुर्गों की सुविधा के लिए तैनात नोडल अधिकारियों और कंट्रोल रूम के नंबर जारी किए गए हैं. कंट्रोल रूम के दिए गए नंबर पर कॉल कर दिव्यांग और बुजुर्ग इस सेवा का लाभ ले सकते हैं.

पुलिस कर्मियों विशेष प्रशिक्षण दिया मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय का कहना है कि चुनाव आयोग के सभी दिशा निर्देशों का कड़ाई से पालन किया जा रहा है. 25 मई को सुबह सात बजे से शाम के सात बजे तक मतदान होगा. इस दौरान दिव्यांग मतदाताओं और बुजुर्गों को पिक और ड्रॉप की सुविधा दी जाएगी. पुलिस कर्मियों और मतदान कर्मियों को भी विशेष प्रशिक्षण दिया गया है.

मतदान केंद्र पर रैंप बनाए दिव्यांगजनों के लिए सभी मतदान केंद्र पर रैंप बनाए गए हैं. इसके साथ ही व्हीलचेयर की व्यवस्था भी की गई है. अगर कोई व्यक्ति अपनी दिव्यांगता के चलते मतदान नहीं कर सकता है तो ऐसे में पीठासीन अधिकारी मतदाता को उसकी इच्छानुसार रिश्तेदार या साथी को मतदान खंड तक जाने की अनुमति देंगे, लेकिन रिश्तेदार या परिजन की आयु 18 वर्ष से कम न हो. वरिष्ठ अधिकारियों और चुनाव आयोग की तरफ से पुलिसकर्मियों को प्रशिक्षण दिलावाया गया है. उन्हें बताया गया है कि चुनाव केंद्रों पर किस तरह से सुरक्षा का ध्यान रखना है.