Sanjay Nirupam React on Priyanka Chaturvedi Statement: शिवसेना (Shiv Sena) उद्धव गुट की नेता प्रियंका चतुर्वेदी द्वारा सीएम एकनाथ शिंदे को गद्दार कहने के मामले ने महाराष्ट्र की राजनीति में सियासी बवंडर खड़ा कर दिया है। प्रियंका चतुर्वेदी के बयान पर शिवसेना शिंदे गुट नेता संजय निरुपम ने हमला बोला है।

Sex Racket busted: गेस्टहाउस में ग्राहकों को परोसी जाती थी विदेशी लड़कियां, 4 विदेशी समेत 6 लड़कियां गिरफ्तार

दरअसल प्रियंका ने एक जनसभा में कथित तौर पर CM शिंदे को लेकर विवादित बयान दिया था। जनसभा को संबोधित करते हुए प्रियंका चतुर्वेदी ने कथित तौर पर कहा कि “श्रीकांत शिंदे के माथे पर लिखा है मेरा बाप गद्दार है। इसे अब इस बयान को लेकर शिवसेना में रोष देखा जा रहा है।

Sandeshkhali Violence पर पीड़िता का बड़ा खुलासाः बोली- ‘मेरे साथ नहीं हुआ दुष्कर्म, BJP ने जबरन TMC नेताओं पर दर्ज करवाया केस

संजय निरुपम ने X’ पर लिखा कि- शिवसेना उबाठा की महिला सांसद ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के सुपुत्र और कल्याण लोकसभा क्षेत्र के उम्मीदवार श्रीकांत शिंदे पर बेहद अभद्र टिप्पणी की है। उन्होंने कहा है कि श्रीकांत के माथे पर लिखा है कि मेरा बाप ग़द्दार है। अगर उन्हें अपने बयान पर शब्दश: विश्वास है तो आदित्य ठाकरे के माथे पर लिखा होना चाहिए कि मेरा बाप महा ग़द्दार है। क्यों ? क्योंकि ग़द्दारी तो उनके पिता ने की थी बीजेपी से युती तोड़कर।

एक लड़की के 3 महबूब, चढ़ा प्यार का ऐसा खुमार की 8वीं-9वीं फेल दो लड़कों ने रच दिया खूनी खेल

संजय ने आगे लिखा कि- महा ग़द्दारी तो उनके पिता ने की थी बालासाहेब के विचारों को तिलांजलि देकर और जिस कॉंग्रेस के वे ताउम्र विरोधक थे, उससे हाथ मिलाकर। इस महा ग़द्दारी पर उबाठा को साँप क्यों सूँघ जाता है ?

Tejashwi Yadav: …जब भरी सभा में तेजस्वी यादव ने उठा दिया अपना कुर्ता, कहा- बहुत पीड़ा है भाई!, इस हालात में भी आपके लिए आया हूं, देखें VIDEO

बता दें, महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव-2024 (Lok Sabha Elections-2024) का तीन चरण हो चुका है और दो चरण अभी भी बाकी है। चौथे चरण के लिए तमाम पार्टियां चुनाव प्रचार में जुटी हुई है। शिवसेना की तरफ से सीएम एकनाथ शिंदे (CM Eknath Shinde) ने अपने बेटे श्रीकांत शिंदे (Shrikant Shinde) को कल्याण सीट से उम्मीदवार बनाया है। श्रीकांत शिंदे का मुकाबला शिवसेना (UBT) की उम्मीदवार वैशाली दरेकर से है। कल्याण सीट पर चुनाव 20 मई को चुनाव होगा।

रात में बेटी के कमरे से आ रही थी नहीं-नहीं की आवाज, मां-बाप पहुंचे तो नजारा देख उड़ गए होश, उसके बाद जो लिया फैसला तो हिल गई पुलिस