Sandeshkhali Violence: संदेशखाली दुष्कर्म कांड (Sandeshkhali rape case) और हिंसा पर अबतक का बड़ा खुलासा हुआ है। संदेशखाली की एक पीड़िता ने बड़ा खुलासा करते हुए कहा कि मेरे साथ दुष्कर्म नहीं हुआ है। BJP ने जबरन TMC नेताओं पर मुझसे केस दर्ज करावाय है। मेरे साथ कोई भी यौन अपराध नहीं हुआ है। बता दें कि ये वही तीन महिलाओं में से एक है, जिसने बुधवार (8 मई) को तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के नेताओं पर से दुष्कर्म के आरोप को वापस ले लिया था। महिला ने अब बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि केस वापस लेने के बाद बीजेपी के नेता उसका सामाजिक बहिष्कार कर रहे हैं। वहीं पीड़िता के इस खुलासे के बाद पश्चिम बंगाल और देश की सियासत एक बार से संदेशखाली पर गर्म हो सकती है।

Sex Racket busted: गेस्टहाउस में ग्राहकों को परोसी जाती थी विदेशी लड़कियां, 4 विदेशी समेत 6 लड़कियां गिरफ्तार

बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के संदेशखाली की रहने वाली महिला ने आरोप वापस लेते हुए कहा कि उसके साथ यौन अपराध नहीं हुआ था। उसने आरोप लगाया कि बीजेपी सदस्यों ने एक खाली कागज पर उससे साइन करवाए और फिर पुलिस से संपर्क किया।

एक लड़की के 3 महबूब, चढ़ा प्यार का ऐसा खुमार की 8वीं-9वीं फेल दो लड़कों ने रच दिया खूनी खेल

एक न्यूज चैनल के मुताबिक महिला ने कहा कि बीजेपी ने मुझसे कोरे कागजों पर साइन करने और दुष्कर्म की शिकायत दर्ज कराने के लिए दबाव डाला था। महिला को अब झूठे आरोप वापस लेने की वजह से धमकियों और सामाजिक बहिष्कार का सामना करना पड़ रहा है। इसे संबंध में महिला ने संदेशखाली पुलिस स्टेशन में एक नई शिकायत भी दर्ज करवाई है। संदेशखाली में महिलाओं संग दुष्कर्म के कथित मामला सामने आने पर काफी बवाल भी हुआ था।

Tejashwi Yadav: …जब भरी सभा में तेजस्वी यादव ने उठा दिया अपना कुर्ता, कहा- बहुत पीड़ा है भाई!, इस हालात में भी आपके लिए आया हूं, देखें VIDEO

आवास योजना के नाम पर करवाए फर्जी साइन

एक रिपोर्ट के मुताबिक, महिला ने आरोपा लगाया कि उसके घर पर स्थानीय बीजेपी महिला मोर्चा पदाधिकारी और पार्टी के अन्य सदस्य आए। इसके बाद एक फर्जी शिकायत पर साइन करने को कहा।महिला ने कहा कि उन्होंने आवास योजना में मेरा नाम जोड़ने के बहाने मुझसे हस्ताक्षर मांगे। बाद में वे मुझे पुलिस स्टेशन ले गए, जहां मुझे दुष्कर्म की शिकायत दर्ज कराने को कहा गया. टीएमसी दफ्तर में मेरे साथ यौन उत्पीड़न नहीं हुआ था। मुझे कभी भी देर रात पार्टी दफ्तर जाने के लिए मजबूर नहीं किया गया।

Asaduddin Owaisi: नवनीत राणा को असदुद्दीन ओवैसी का खुला चैलेंज, कहा- 15 सेकेंड नहीं ’15 घंटे लीजिए, आपसे कौन डर रहा है, हम यहीं बैठे हैं

स्टिंग ऑपरेशन में हुआ संदेशखाली दुष्कर्म कांड के फर्जी होने का दावा

वहीं, महिला की तरफ से बीजेपी नेताओं पर ये आरोप तब लगाए गए हैं, जब एक स्टिंग ऑपरेशन का वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में एक शख्स दावा कर रहा है कि संदेशखाली में षडयंत्र रचने के पीछे पश्चिम बंगाल विधानसभा के विपक्षी नेता सुवेंदु अधिकारी (Suvendu Adhikari) थे। एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, कथित तौर पर गंगाधर कोयल नाम का बीजेपी मंडल (बूथ) अध्यक्ष वीडियो में कहता है कि संदेशखाली की महिलाओं के साथ यौन उत्पीड़न नहीं हुआ था।

रात में बेटी के कमरे से आ रही थी नहीं-नहीं की आवाज, मां-बाप पहुंचे तो नजारा देख उड़ गए होश, उसके बाद जो लिया फैसला तो हिल गई पुलिस