सूरज गुप्ता, बलरामपुर। जिले के कुसमी थाना क्षेत्र के धनेशपुर स्थित जहाज पत्थर जंगल में 10 साल पूर्व हुये दो महिलाओं समेत 2 बच्चो की हत्या के मामले को सुलझाने में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने मामले में 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, वहीं इस मामले का एक आरोपी फरार है।
बलरामपुर जिले के कुसमी थाना क्षेत्र के नवगई निवासी दो महिलाओ तिजोबाई, जीवन्ति बाई और इनके दो बच्चों की हत्या कुसमी बैंक से लौटते वक्त धनेशपुर के जंगल के जहाज पत्थऱ के पास पत्थरों से अज्ञात लोगों ने नृसंश हत्या कर दी थी,वहीं इस मामले में आज 10 साल बाद पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी करने में सफलता हासिल की है।
पुलिस ने इस मामले के 8 में से सात आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया,वहीं एक आरोपी की सरगर्मी से पुलिस तलाश कर रही है।
मामले का खुलासा पुलिस अधीक्षक डीआर आँचला ने आज राजपुर थाने में किया। पुलिस गिरफ्त में आए इन आरोपियों ने दोनों महिलाओं समेत उनके दोनों बच्चों को सिर्फ इसलिए मौत के घाट उतार दिया था कि मृत महिलाओं का चयन आंगनबाड़ी सहायिका के पद पर ना हो सके। जबकि दोनों महिलाएं आंगनबाड़ी सहायिका के पद पर पदस्थ थी।
वर्ष 2007 में हुई इस हत्या के मामले में उन दिनों पुलिस को कोई सफलता नहीं मिल पाई थी। तब वर्ष 2010 में पुलिस ने मामले की केस डायरी को बंद कर दिया था। नए आईजी के आने के बाद इस मामले की फाईल फिर से खुली और आखिरकार पुलिस के हाथ आरोपियों के गिरेबां तक पहुंचे ही गए।