रायपुर. छत्तीसगढ़ में कांग्रेस का चुनावी घोषणापत्र आज डोंगरगढ़ की सभा  में पार्टी के अध्यक्ष राहुल गांधी जारी करेंगे. इस घोषणापत्र तैयार करने की जिम्मेदारी विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव समेत अन्य पार्टी के बड़े नेताओं को दी गई थी. छत्तीसगढ़ में सरकार बनाने के लिए कांग्रेस बहुत कुछ पहली बार कर रही है. चाहे वह संगठन का बूथ स्तर तक विस्तार हो या प्रत्याशी चयन का फॉर्मूला या फिर चुनावी घोषणापत्र तैयार करने पिछले कई दिनों से की गई मशक्कत. राहुल गांधी कांग्रेस का ये घोषणा पत्र मां बम्लेश्वरी की अाराधना के बाद जारी करेंगे, जिसकी औपचारिक घोषणा कांग्रेस के पदाधिकारियों द्वारा कर दी गई है.

इस बार घोषणापत्र के मुद्दे जुटाने के लिए कांग्रेस ने मैदानी इलाकों में बिलासपुर, जांजगीर-चांपा का दौरा किया, वहीं पहाड़ी इलाकों में सरगुजा और बस्तर के गांवों की यात्रा की. कोरिया जिला पहुंचे तो सिंहदेव चिरमिरी के भूमिगत कोयला खदान में उतर गए थे, पार्टी की कोशिश है कि ऐसा कोई भी वर्ग न बचे, जिससे घोषणापत्र के लिए उसका सुझाव न लिया गया हो. इसे जारी करने से पहले कांग्रेस के कार्यकर्ता समेत बड़े नेताओं ने हर जिले के प्रबुद्ध वर्ग डॉक्टर, इंजीनियर, वकील, बड़े व्यापारियों, शिक्षक, रिटायर्ड अधिकारियों से सुझाव लिया है. इसके अलावा फुटपाथ पर मनियारी का सामान या सब्जी बेचने वाले छोटे व्यापारी, मजदूर, किसान से लेकर रिक्शा व ठेले चलाने वालों तक से उनकी जरुरत पूछे जाने के बाद इस घोषणा पत्र को बनाए जाने का दावा कांग्रेसी नेता कर रहे है. इस घोषणा पत्र को अब तक पूरी तरह गोपनीय रखा गया है, अब ये तो घोषणा पत्र जारी होने के बाद ही पता चलेगा कि कांग्रेस कौन-कौन से लुभावने वादों कांग्रेस अपने इस घोषणा पत्र में वोटरों से करती है.

2013 में कांग्रेस के घोषणापत्र के प्रमुख बिंदु:

  1. विधानपरिषद का गठन किया जाएगा.
  2. धान का समर्थन मूल्य 2000 रुपये किया जाएगा.
  3. बस्तर से पलायन रोकने के लिए विकास योजना बनाई जाएगी.
  4. बिजली की बढ़ी हुई दरों में कमी की जाएगी.
  5. किसान की मर्जी के बिना जमीन का अधिग्रहण नहीं किया जाएगा.
  6. प्रदेश में रिक्त पद शीघ्र भरे जाएंगे.
  7. मीडियाकर्मियों के लिए दुर्घटना राशि पांच लाख रुपये से बढ़ाकर 10 लाख रुपये की जाएगी.
  8. हाथियों से जनहानि पर पांच लाख रुपये का मुआवजा.
  9. एपीएल और बीपीएल दोनों को प्रतिमाह 35 किलोग्राम मुफ्त चावल.
  10. 500 करोड़ रुपये की महिला कोष की स्थापना होगी.
  11. रउ के लिए आरक्षण बढ़ाया जाएगा.
  12. रेल लाइन का विस्तार किया जाएगा.
  13. किसानों को पांच हॉर्सपावर बिजली मुफ्त दी जाएगी.
  14. दिल्ली में छत्तीसगढ़ सहायता केन्द्र की स्थापना.
  15. शिक्षाकर्मियों को समान कार्य, समान वेतन.