शिखिल ब्यौहार, भोपाल। Lok Sabha Election 2024: मध्यप्रदेश के अंतिम चरण की कुल 08 सीटों पर चुनावी का शोर आज शाम थम गया है। आगामी 13 मई को मालवा-निमाड़ की देवास, उज्जैन, मंदसौर, रतलाम, धार, इंदौर, खरगोन और खंडवा में सुबह 07 से शाम 06 बजे तक मतदान होगा। सभी सीटों को मिलाकर 01 करोड़ 63 लाख मतदाता हैं। इनमें पांच लाख दो हजार 219 मतदान पहली बार मतदान करेंगे।
पिछले दिनों इस अंचल को साधने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी धार और खरगोन तो राहुल गांधी रतलाम और खरगोन में सभा कर चुके हैं। अंतिम चरण होने के कारण बीजेपी और कांग्रेस के तमाम नेताओं से अपनी ताकत झोंकी। बीजेपी हो या कांग्रेस, दोनों ही पार्टियों के कई दिग्गज मालवा निमाड़ से ही आते हैं। प्रदेश की सत्ता में काबिज सीएम, डिप्टी सीएम से लेकर 10 मंत्री इसी अंचल से आते हैं। उधर, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष, विधानसभा नेता प्रतिपक्ष से लेकर पूर्व मंत्री और पूर्व केंद्रीय मंत्रियों का मालवा निमाड़ में वर्चस्व रहा है। हालांकि, इस अंचल में बीजेपी समेत संघ की पकड़ मजबूत मानी जाती है।
बीजेपी ने किया प्रचंड बहुमत से जीत का दावा
बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता शिवम शुक्ला ने दावा किया कि आठों सीटों पर पारंपरिक रूप से बीजेपी को आर्शीवाद मिलता रहा है। ज्यादातर बीजेपी के वरिष्ठ नेता, प्रदेश पदाधिकारी, मंत्री और नेतृत्वकर्ता इसी सीट से आते हैं। जिनका अपना वर्चस्व है। लिहाजा इन आठ समेत प्रदेश की सभी 29 सीटों पर बीजेपी प्रचंड बहुमत से जीत हासिल करेगी। बीजेपी ने यह भी तंज कसा कि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी इस बार जब मतदान करेंगे तो उन्हें मशीन में पंजे का निशान ही नहीं मिलेगा। देश के बड़े राजनीतिक दल की ऐसी स्थिति भविष्य को साफ तौर पर दिखा रही है। यही कांग्रेस की दुर्गति है।
‘आठों सीट पर बीजेपी को कठिन चुनौती’
बीजेपी का मानना है कि चौथे चरण के चुनाव में कांग्रेस के कई प्रत्याशी अपनी जमानत बचाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। उधर, कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष मुकेश नायक ने कहा कि आठों सीट पर बीजेपी को कठिन चुनौती है। अंतिम चरण में कांग्रेस का तमाम प्रदेश वरिष्ठ नेतृत्व निमाड़ मालवा अंचल में अपनी ताकत झोंक रहा है। बीजेपी में सोचा ही नहीं था कि कांग्रेस से ऐसी मजबूत चुनौती मिलेगी। बीजेपी ने दलबदल का महापर्व चलाया। विपक्ष को कमजोर करने की कोशिश की। सत्ता और प्रशासनिक का गलत तरीके से उपयोग किया। बीजेपी को इस बार चौकाने वाले परिणाम एमपी और देश से मिलेगें।
सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा ये ‘Wedding Card’, दूल्हा और दुल्हन के नाम कर देंगे आपको हैरान
8 लोकसभा सीटों के प्रत्याशियों पर एक नजर-
देवास लोकसभा सीट-
बीजेपी से महेंद्र सिंह सोलंकी v/s कांग्रेस से राजेंद्र मालवीय
उज्जैन लोकसभा-
बीजेपी के अनिल फिरोजिया v/s कांग्रेस के महेश परमार
मंदसौर लोकसभा-
बीजेपी से सुधीर गुप्ता v/s कांग्रेस से दिलीप सिंह गुर्जर
रतलाम लोकसभा-
बीजेपी से अनिता नागर चौहान v/s कांग्रेस से कांतिलाल भूरिया
धार लोकसभा-
बीजेपी से सावित्री ठाकुर v/s कांग्रेस से राधेश्याम मुवेल
इंदौर लोकसभा-
बीजेपी से शंकर लालवानी v/s कांग्रेस प्रत्याशी ने नाम वापस लिया अब नोटा के लिए प्रचार
खरगोन लोकसभा सीट-
भाजपा के गजेंद्र सिंह v/s कांग्रेस से पोरलाल खरते
खंडवा लोकसभा सीट-
बीजेपी से ज्ञानेश्वर पाटिल v/s कांग्रेस से नरेंद्र पटेल
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक