यत्नेश सेन, देपालपुर। लोकसभा चुनाव 2024 के चौथे चरण में मध्य प्रदेश की अंतिम 8 सीटों पर 13 मई को मतदान होने हैं। आज चुनाव प्रचार के आखिरी दिन मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने ताबड़तोड़ चुनावी दौरे किए और बीजेपी के समर्थन में वोट करने की अपील की। इसी कड़ी में सीएम आज देपालपुर विधानसभा के बेटमा पहुंचे। यहां उन्होंने इंदौर से भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी शंकर लालवानी के समर्थन में आम सभा को संबोधित करते हुए कहा, घमंडिया गठबंधन की करारी हार हो रही है।

MP के इस शहर में बनेगा पहला न्यूरोलॉजी अस्पताल: 3 करोड़ की लागत से तीन मंजिला बिल्डिंग का होगा निर्माण, UP-राजस्थान के मरीजों को भी मिलेगा फायदा

मुख्यमंत्री मोहन यादव आज हवाई मार्ग से बेटमा पहुंचे जहां उन्होंने पूरा बाजार में मौजूद जनता से कहा कि भाजपा की सरकार जनता की सरकार है। बीजेपी हमेशा जनता के लिए काम करती है। इस दौरान उन्होंने कहा कि इस बार चुनाव में एक बार फिर मोदी जी को अपना समर्थन और आशीर्वाद दें और प्रचंड बहुमत से विजय दिलाएं।  

जनसभा के दौरान सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत ‘सबका साथ-सबका विकास’ के मंत्र के साथ ‘विकसित तथा आत्मनिर्भर भारत’ के निर्माण के ध्येयपथ पर निरंतर अग्रसर है। इस लक्ष्य की प्राप्ति के लिए इंदौर की जनता का स्नेह और आशीर्वाद, मोदी जी के साथ है। 

देवास लोकसभा 2024: उम्मीदवार- 8, महेंद्र सिंह सोलंकी भाजपा और राजेंद्र मालवीय कांग्रेस के बीच मुकाबला

बता दें कि 13 मई को चौथे और अंतिम चरण में इंदौर समेत प्रदेश की 8 सीटों पर मतदान होने हैं। इंदौर से जहां बीजेपी ने शंकर लालवानी को चुनावी मैदान में उतारा है। वहीं अक्षय कांति बम के नामांकन वापस लेने के बाद कांग्रेस की ओर से कोई प्रत्याशी नहीं है। बीजेपी के विरोध में कांग्रेस ने शहर वासियों से अपील की है कि वे नोटा में वोट डालें। अब देखना यह होगा कि शंकर लालवानी विजयी होते हैं या कांग्रेस का नोटा समर्थन को लेकर चल रहा प्रचार काम आ जाएगा। अब 4 जून को ही पता चलेगा। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H