मनीषा त्रिपाठी, भोपाल। मध्य प्रदेश में 4 दिन तक मौसम (Madhya Pradesh Weather Update) का मिजाज बदला रहेगा। शनिवार को प्रदेश के कई हिस्सों में तेज हवा के साथ बारिश (Rain) का दौर जारी रहा। आज भी रीवा सतना समेत कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने मई (May) के महीने में बारिश होने की संभावना जताई थी। 15 मई के बाद तामपान में बढ़ोतरी होगी।
मौसम विभाग के मुताबिक, भोपाल, विदिशा, मंडला, रायसेन, सीहोर, धार, इंदौर, रतलाम, अनूपपुर, शहडोल, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी और बालाघाट में तेज हवाओं के साथ ओलावृष्टि और बारिश (MP Weather Alert) के आसार है।
कल राजधानी में नहीं मिलेगा पानी: 80 इलाकों में सप्लाई रहेगी बाधित, इस वजह से लिया गया फैसला
वहीं ग्वालियर, सागर, खरगोन, राजगढ़, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, दतिया, भिंड, मुरैना, श्योपुर कलां, रीवा, मऊगंज, सतना, उमरिया, कटनी, पन्ना, दमोह, टीकमगढ़, निवाड़ी, मैहर, छतरपुर और डिंडोरी हल्की बारिश होने की संभावना है।
प्रदेश के उज्जैन, टीकमगढ़, रायसेन, शाजापुर, गुना, मंडला, खंडवा, रतलाम और धार में तापमान 40 डिग्री के पार पहुंच गया है। मौसम विभाग के मुताबिक आज ग्वालियर, दतिया, टीकमगढ़, छतरपुर, रीवा, मऊगंज, सीधी, सिंगरौली, खरगोन और खंडवा में लू (Heat Wave) चलने की संभावना है। शुक्रवार को नरसिंहपुर प्रदेश में सबसे गर्म रहा, यहां अधिकतम तापमान 42 डिग्री दर्ज किया गया था।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक