मनीषा त्रिपाठी, भोपाल। मध्य प्रदेश के राजधानीवासियों के लिए एक जरूरी खबर है। कल 13 मई को भोपाल के 80 इलाकों में पानी की सप्लाई बाधित रहेगी। शहर में सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे जलापूर्ति बाधित रहेगी। दरअसल, बिजली लाइन में मेंटेनेंस की वजह से शटडाउन का फैसला लिया गया है। बिजली नहीं होने से कई घरों में पानी नहीं आएगा।

भीषण गर्मी में राजधानीवासियों को पानी की किल्लत होगी। कल 13 मई को सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक जलापूर्ति बाधित रहेगी। राजधानी के 80 इलाकों में पानी सप्लाई नहीं होगी। इन इलाकों में बिजली कटौती होने से पानी की सप्लाई बंद रहेगी। बिजली कंपनी ने नगर निगम को सूचित किया है।

MP में BJP का तूफानी प्रचार: PM मोदी समेत केंद्रीय नेतृत्व ने भरा दम, CM मोहन रहे स्टार, सभी लोकसभा सीटों पर की ताबड़तोड़ जनसभाएं और रोड शो

इन इलाकों में नहीं आएगा पानी

शिवाजी नगर, तुलसी नगर, अरेरा कॉलोनी, जनता टावर, हमीदिया रोड, पटेल नगर, संगम टॉकीज, बरखेड़ी कलां, डीआरपी लाईन, नया सबरी नगर, नया बसेरा, एजी कालोनी, राजीव नगर बस्ती, पंपापुर, बैंक कालोनी, नुपुरकुंज, पारस सिटी, ई-7 अरेरा कालोनी, एमआईजी, एलआईजी, वार्ड 49 मल्टी, अंसल प्रधान, दाना पानी, फार्च्यून शालीमार, आरिफ नगर, 6 गलियां, छोटी मस्जिद के पास वाली गलियां, निशातपुरा, न्यू आरिफ नगर, बाग नुजहत अफजा, रेशम केंद्र, राम मंदिर, छावनी, गुरुबख्श की तलैया में पानी सप्लाई बाधित रहेगी।

बीजेपी नेता की सड़क हादसे में मौत: बाबा महाकाल के दर्शन कर लौट रहे थे, तेज रफ्तार डंपर ने मारी टक्कर, गड्ढे में जा गिरी कार

बाल विहार, मेडिकल स्ट्रीट, गुजरात कोल्ड्रिंक, खजूर वाली गली, शांति नगर, इब्राहिमगंज, कबाड़खाना, छोला विश्राम घाट, सपना लाज, पंजूमल धर्मशाला, चौकसे नगर, रम्भा नगर, अली अजीज की मस्जिद, काजी कैम्प रोड, इब्राहिमपुरा, मारवाड़ी रोड, कोतवाली रोड, इलेक्ट्रानिक मार्केट, मंगलवारा, इतवारा, आजाद मार्केट, इस्लामपुरा, कंजरपुरा, तलैया थाना, बुधवारा, वहीदिया स्कूल, पठार वाली गली, नूरमहल रोड, बलाहीपुरा, बढ़ाईपुरा, अमरबस्ती, पायगा, शास्त्री नगर, 228 क्वाटर न्यू व ओल्ड सुनहरी बाग, 12 दफ्तर झुग्गी क्षेत्र, न्यू एमएलए क्वाटर्स, चौकी इमामबाड़ा, हवामहल रोड आदि क्षेत्रों में जलापूर्ति प्रभावित रहेगी।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H