Asaduddin Owaisi: एक दिन हिजाब (hijab) वाली महिला भारत की प्रधानमंत्री बनेंगी। ये दावा एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी (AIMIM Chief Asaduddin Owaisi) ने किया है। एक अंग्रेजी अखबार को दिए इंटरव्यू में असदुद्दीन ओवैसी ने ये दावा किया। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) पर ओवैसी ने कहा कि नरेंद्र मोदी को राजनीतिक तौर पर हराना होगा तभी वो जाएंगे अगर कोई ये सोचे कि 75 साल की उम्र में रिटायर हो जाएंगे तो ये गलत सोच है।
VIDEO: वो गिन रहे नोट, हम करेंगे जातिगत गिनती… वीडियो जारी कर राहुल गांधी ने PM मोदी पर कसा तंज
ओवौस से पूछा गया कि मौजूदा परिस्थितियों में इसके बारे में बात करना बहुत बेतुका लग सकता है लेकिन आपको क्या लगता है कि भारत को मुस्लिम प्रधानमंत्री कब मिलेगा? इसके जवाब में वो कहते हैं-इंशाअल्लाह, यह हिजाब पहनने वाली और इस महान राष्ट्र का नेतृत्व करने वाली एक महिला के रूप में होगा। समय आएगा। मैं वह दिन देखने के लिए जीवित नहीं रहूंगा, लेकिन इंशाअल्लाह ऐसा होगा।
वहीं पीएम मोदी के बाद बीजेपी का क्या होगा? के सवाल पर ओवैसी ने कहा कि वो अभी 73 साल के हैं। उनका उत्ताराधिकारी कौन हो सकता है? इसके जवाब में एआईएमआईएम चीफ ने कहा, “आप लोग मान रहे होंगे कि मोदी 75 साल के बाद चले जाएंगे लेकिन मुझे ऐसा बिल्कुल नहीं लगता। वो इस तरह से नहीं जाएंगे।
एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि मोदी को तो राजनीतिक तौर पर हराना होगा, तभी कुछ हो सकता है और ये मेरी सोच है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक