Pakistan Vada Pav Girl: चंद्रिका दीक्षित दिल्ली की वड़ा पाव गर्ल (Delhi Bada Pav Girl) की नाम से मशहूर हैं। इनके यहां दूर-दूर से लोग वड़ा पाव खाने आते हैं। इनपर कई फूड ब्लागर वीडियो बना चुके हैं। वहीं अब पाकिस्तान की वड़ा पाव गर्ल के नाम से कविता दीदी (Kavita Didi) फेमस हो रही हैं। ये पाकिस्तान के कराची (karachi) में फूड स्टॉल लगाती हैं। इसमें उनका साथ उनके परिवार के अन्य सदस्य करते हैं। इनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

कार डीलरों के साथ हैवानियत, नग्न कर प्राइवेट पार्ट में दिए बिजली के झटके, Video वायरल

दरअसल पाकिस्तानी फूड व्लॉगर ने हिंदू परिवार के फूड स्टॉल का रिव्यू किया है। उसने अपने अनुभव को एक वीडियो के जरिए शेयर किया। ये हिंदू परिवार पाकिस्तान के कराची में फूड स्टॉल लगाता है, जिसका नाम ‘कविता दीदी का इंडियन खाना’ (Kavita didi Indian food) है। इसे एक कविता नाम की महिला अपने परिवार के अन्य सदस्यों के साथ चलाती है। ये कार्ट कराची में कैंटोनमेंट रेलवे स्टेशन के पास स्थित है।

अब झुकेगा ‘पुष्पा’: अभिनेता अल्लू अर्जुन पर आचार संहिता के उल्लंघन में केस दर्ज, जानिए क्या है मामला

इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट में करामत खान नाम के फूड व्लॉगर ने वीडियो शेयर किया है। उन्होंने कविता के स्टॉल पर जाने के अपने अनुभव के बारे में बताया। हिंदू परिवार यहां शाकाहारी और मांसाहारी दोनों तरह का खाना बेचता है। इनका स्टॉल पाकिस्तान में काफी पसंद किया जाता है। यहां हिंदू और मुसलमान साथ में खाना खाते हैं।

Poorest Candidate in Lok Sabha elections: ये हैं देश के सबसे गरीब उम्मीदवार, खाते में हैं सिर्फ 7 रुपये, इस सीट से लड़ रहे चुनाव

इस फूड स्टॉल की सबसे अधिक पसंद की जाने वाली डिश पाव भाजी, वड़ा पाव और दाल समोसा है। वीडियो में कराची के कई लोग करामत से ये कहते नजर आते हैं कि कविता द्वारा बेचा जाने वाला हर खाना स्वादिष्ट है। करामत द्वारा वीडियो शेयर करने के बाद ‘कविता दीदी’ इंस्टाग्राम पर वायरल हो गईं।

PM Modi Road Show in Patna: पीएम मोदी के रोड शो से पहले लालू-तेजस्वी का तंज, बोले- ई बिहार है..सड़क पर ला ही दिया मोदी को

कराची के लोग वड़ा पाव को कर रहे पसंद

वहीं वीडियो में कविता कह रही हैं कि ‘मुंबई में वड़ा पाव काफी फेमस है। अब कराची के लोग भी इसे पसंद करने लगे हैं। वहीं करामत पहली बार वड़ा पाव खाते हैं और इसके स्वाद की तारीफ करते हैं। वो कहते हैं कि कराची में खाने के शौकीन हिंदू परिवार द्वारा बेचे जाने वाली इन डिश का आनंद लेते हैं और लोग इन्हें प्यार से ‘कविता दीदी’ कहते हैं।

भारतीय यूजर्स भी कर रहे मजेदार कमेंट्स

भारतीय यूजर्स ने पाकिस्तानियों के मुंह से वड़ा पाव और पाव भाजी जैसी डिश की तारीफ सुनकर इस पर खुशी जाहिर की है। एक यूजर ने कमेंट कर लिखा, ‘भारत की ओर से ढेर सारा प्यार और सम्मान। कई सोशल मीडिया यूजर्स कमेंट कर फूड स्टॉल की लोकेशन के बारे में पूछ रहे हैं।

रात में बेटी के कमरे से आ रही थी नहीं-नहीं की आवाज, मां-बाप पहुंचे तो नजारा देख उड़ गए होश, उसके बाद जो लिया फैसला तो हिल गई पुलिस