सुधीर साहू, रायपुर. छत्तीसगढ़ की हाईप्रोफाइल सीट राजनांदगांव से भाजपा प्रत्याशी संतोष पांडेय ने कांग्रेस प्रत्याशी पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को 44 हजार 411 वोटों से हराया है. संतोष पांडेय को कुल 712057 वोट मिले. वहीं भूपेश बघेल को 667646 वोट मिले हैं. इस लोकसभा में 8 विधानसभा आते हैं, जिसमें से पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह के विधानसभा क्षेत्र राजनांदगांव से भाजपा प्रत्याशी को सबसे बड़ी बढ़त मिली है. वहीं मोहला मानपुर विधानसभा क्षेत्र भाजपा के लिए सबसे बड़ी खाई बनी. यहां भूपेश बघेल ने 39340 वोटों से लीड किया.

राजनांदगांव लोकसभा में 8 विधानसभा आते हैं उनमें पंडरिया, कवर्धा, राजनांदगांव, खैरागढ़, डोंगरगढ़, डोंगरगांव, खुज्जी और मोहला-मानपुर शामिल हैं. इनमें से सिर्फ तीन विधानसभा में ही भाजपा के विधायक हैं. बाकी चार में कांग्रेस के विधायक हैं.

जानिए विधानसभावार किसे कितना वोट मिले –

राजनांदगांव विधानसभा : पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह के विधानसभा सीट राजनांदगांव से भाजपा प्रत्याशी को सबसे बड़ी बढ़त मिली. यहां संतोष पांडेय को 108657 वोट मिले. वहीं पूर्व सीएम भूपेश बघेल को 50991 वोट मिले. यहां से भाजपा ने 57666 वोट से लीड की.

पंडरिया विधानसभा : भाजपा विधायक भावना बोहरा के विधानसभा क्षेत्र पंडरिया से भाजपा प्रत्याशी संतोष पांडेय को 106908 वोट और कांग्रेस प्रत्याशी भूपेश बघेल को 110314 वोट मिले हैं. यहां बघेल 3406 वोट से आगे रहे.

कवर्धा विधानसभा : डिप्टी सीएम विजय शर्मा के विधानसभा क्षेत्र कवर्धा में भाजपा प्रत्याशी 10405 वोट से आगे रहे. यहां संतोष पांडेय को 125803 वोट और भूपेश बघेल को 115398 वोट मिले.

खैरागढ़ विधानसभा : कांग्रेस विधायक यशोदा वर्मा के विधानसभा क्षेत्र खैरागढ़ में भाजपा प्रत्याशी संतोष पांडेय ने 5959 वोट से लीड किया. उन्हें कुल 85716 वोट और कांग्रेस प्रत्याशी भूपेश बघेल को 79757 वोट मिले.

डोंगरगांव विधानसभा : यहां भी कांग्रेस के विधायक हैं. दलेश्वर साहू के इस क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी ने बड़ी लीड दर्ज की. यहां संतोष पांडेय ने 17038 वोटों से लीड किया. उन्हें कुल 89119 वोट और भूपेश बघेल को 72081 वोट मिले.

डोंगरगढ़ विधानसभा : कांग्रेस विधायक हर्षिता बघेल साहू के इस क्षेत्र से भी भाजपा ने बड़ी लीड दर्ज की. यहां संतोष पांडेय ने 10958 वोटों से लीड किया. उन्हें कुल 85961 वोट और भूपेश बघेल को 75003 वोट मिले.

मोहला-मानपुर विधानसभा : लोकसभा चुनाव 2024 में मोहला मानपुर विधानसभा क्षेत्र भाजपा के लिए सबसे बड़ी खाई बनी. कांग्रेस विधायक इंद्र शाह मंडावी के क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी बड़े अंतर से पीछे रहे. अब तक के सारे रिकॉर्ड को ध्वस्त कर इस क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 39340 वोट से लीड में रहे. यहां बघेल को 81140 वोट और संतोष पांडेय को 41800 वोट मिले.

खुज्जी विधानसभा : यहां भी कांग्रेस के विधायक हैं. MLA भोलाराम साहू के विधानसभा क्षेत्र से भूपेश बघेल ने 14919 वोट से लीड किया. यहां उन्हें कुल 82394 वोट मिले. वहीं भाजपा प्रत्याशी संतोष पांडेय को 67475 वोट मिले.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक