मनीषा त्रिपाठी, भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने आज भोपाल में झरनेश्वर स्थित आश्रम में द्वारिका शारदा पीठाधीश्वर जगद्गुरू शंकराचार्य स्वामी श्री सदानंद सरस्वती से भेंट कर आशीर्वाद प्राप्त किया। इससे पहले उन्होंने महामंडलेश्वर जूना पीठाधीश्वर से मुलाकात की थी। लाल घाटी वीआईपी गेस्ट हाउस में सीएम ने श्री अवधेशानंद गिरि आचार्य से मुलाकात की।

मातृ दिवस पर मां को याद कर भावुक हुए CM मोहन, कहा- ‘आपका प्यार, डांट, आपसे जुड़ी हर बात याद आ रही है’

सरकार के लिए फैसलों की दी जानकारी

बता दें कि सीएम मोहन चुनाव प्रचार के बाद आध्यात्मिक गुरुओं से मिल रहे हैं। शंकराचार्य स्वामी श्री सदानंद सरस्वती से मुलाकात के बाद सीएम ने कहा कि हमारी सरकार कई काम ऐसे कर रही है जिन कामों के बलबूते पर आदरणीय संतों का आशीर्वाद मिलता है। मैंने महाराज जी को अपने द्वारा लिए गए निर्णयों के बारे में बताएं हैं।

‘युद्ध के पहले की आखिरी रात’: भोपाल में BJP चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक, 8 से 10 परसेंट वोट शेयर बढ़ने का दावा, CM मोहन बोले- हम सबके अंदर शोले जल रहे हैं…

प्रति गाय के अनुदान को बढ़ाकर 40 रुपये किया

सीएम ने कहा कि हमने गौशालाओं का प्रति गाय के अनुदान को बढ़ाकर 40 रुपये किया है। गौशालाओं की मदद की है। गौशाला में भूसा, अन्न की मदद किया है। इनके लिए यंत्र खरीदने में भी अनुदान दिया जाएगा। साथ ही पशुपालन को बढ़ावा देते हुए किसानों की आय को बढ़ाने का निर्णय दिया है। अब केवल गेहूं, धान खरीदने पर ही बोनस नहीं रहेगा। दूध उत्पादन पर भी बोनस दिया जाएगा।

सलकनपुर सड़क हादसा: मृतकों के परिवार से मिले CM मोहन, 4-4 लाख रुपये की आर्थिक सहायता की घोषणा, घायलों के उचित इलाज के निर्देश

प्रदेश के तीर्थ स्थानों को लेकर भी चर्चा

मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि ‘महाराज जी से तीर्थ स्थानों को भी लेकर चर्चा हुई है। अलग-अलग तीर्थ स्थानों को विकसित किया जाएगा। ओंकारेश्वर में ममलेश्वर ज्योतिर्लिंग है वहां भी विकास कार्य करने का निर्णय सरकार ने किया है। प्रदेश भर के ऐसे देवस्थान जिन पर लोगों की बहुत श्रद्धा है। जैसे दादा धूनी वाले, ओंकारेश्वर, महाकालेश्वर, पशुपतिनाथ, भादवा माता, दादू माता ऐसे कई स्थान है, जहा कार्य करना चाहिए। ऐसे सभी देवस्थानों पर सरकार ने निर्णय यह किया है कि इन स्थानों की महत्ता को स्थापित करते हुए उनके इतिहास के प्रेरणादायी प्रसंगो के संदर्भ सबके सामने लाते हुए सभी संतों का आशीर्वाद लेंगे।’

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H