भोपाल। आज पूरे देश भर में मातृ दिवस मनाया जा रहा है। सभी अपनी मां को इस विशेष दिन की बधाई दे रहे हैं। कोई उन्हें गिफ्ट दे रहा है तो कोई उन्हें नमन कर रहा है। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने भी अपनी दिवंगत मां को याद कर भावुक हो गए। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए उन्होंने अपनी मां की फोटो शेयर कर उन्हें याद कर लिखा, आपका प्यार, डांट, आपसे जुड़ी हर बात याद आ रही है’। 

लोकसभा चुनाव के बाद मंत्रिमंडल में होगा विस्तार! बीजेपी में शामिल हुए विधायकों को मिल सकता है मौका, इन नेताओं के नाम की चर्चा

सीएम मोहन यादव ने एक्स प्लेटफॉर्म पर लिखा, “मातृ देवो भव:”। ‘माँ’ संस्कार है, शक्ति है, जीवन है, खुशी है, आनंद है। माता के स्नेह से जीवन धन्य और आशीर्वाद से हर क्षेत्र में विजय सुनिश्चित हो जाती है। मां, आज मातृ दिवस पर आपकी स्मृतियां ताजा हो गईं। आपसे जुड़ी हर बात याद आ रही है। आपका प्यार, आपकी डांट, सब कुछ। मां आपकी ममता और स्नेह की छाया के बिना सब कुछ अधूरा है। प्रेम, त्याग और ममता की प्रतिमूर्ति समस्त माताओं को श्रद्धापूर्वक नमन करता हूं।”

बता दें कि 13 मार्च 2023 को मध्य प्रदेश सरकार में तत्कालीन उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव की मां लीलाबाई यादव का 95 वर्ष की उम्र में निधन हो गया था। काफी दिनों तक अस्वस्थ होने की वजह से उन्हें इंदौर के एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। वहां अचानक उनका स्वास्थ्य बिगड़ा और उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई थी। उनकी मां लीलाबाई यादव सदैव भगवान की भक्ति मे लीन रहती थी। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H