शिखिल ब्यौहार, भोपाल। बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी के निधन पर मध्य प्रदेश के सीएम डॉ. मोहन यादव ने शोक संवेदना व्यक्त की है। 72 साल के सुशील कुमार मोदी कैंसर से पीड़ित थे। सीएम मोहन ने सुशील कुमार मोदी के साथ विद्यार्थी परिषद के समय किए गए कार्यों का स्मरण करते हुए कहा कि सुशील कुमार मोदी का लंबा छात्र राजनीति से आज तक का सफर रहा है। 

MP Morning News: CM मोहन यूपी और दिल्ली में करेंगे चुनावी सभा, देशभर में चुनाव कैंपेन संभालेंगे एमपी बीजेपी के नेता, एमपी में चार चरणों में 66.20% वोटर्स ने किया मतदान

सीएम मोहन ने बताया कि वे दोनों साथ में विद्यार्थी परिषद में काम कर चुके हैं। सीएम ने कहा कि मुझे इस बात का अत्यंत निजी दुख है। उनका हमारे बीच में से जाना संगठन के लिए, प्रदेश के लिए और देश के लिए क्षति है। डॉ. यादव ने कहा कि सुशील कुमार मोदी विद्यार्थी परिषद के सक्रिय कार्यकर्ता रहने के बाद सक्रिय राजनीति में आएं। उन्होंने सरकार के साथ मिलकर कई दायित्व का निर्वहन किया। उप मुख्यमंत्री बनकर भूमिका भी निभाई।

Lok Sabha Election 2024 Phase 4 Voting Percentage: MP में अंतिम चरण का मतदान खत्म, 6 बजे तक 71.72 % वोटिंग, जानें कहां कितने पड़े वोट

सीएम ने कहा कि मैं शोक की इस घड़ी में पूरे परिवार के साथ मध्य प्रदेश सरकार की ओर से विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। बाबा महाकाल से कामना करता हूं कि उनको मोक्ष प्रदान करें। बता दें सुशील कुमार मोदी का सोमवार को निधन हो गया। उनका कैंसर का इलाज चल रहा था।  उनके निधन पर राजनीतिक हलकों में शोक की लहर दौड़ गई।  

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H