मनीषा त्रिपाठी, भोपाल। सीएम डॉ. मोहन यादव मंगलवार को उत्तर प्रदेश और दिल्ली में चुनावी सभाएं करेंगे। मुख्यमंत्री डा. यादव दोपहर दो बजे भोपाल से खजुराहो रवाना होंगे। यहां से वे उत्तर प्रदेश की हमीरपुर लोकसभा के भाजपा प्रत्याशी कुंवर पुष्पेंद्र सिंह चंदेल के समर्थन में जिला महोबा की चरखारी विधानसभा क्षेत्र के पनवाड़ी गांव में आमसभा को संबोधित करेंगे।

मुख्यमंत्री दोपहर 3.25 बजे सभा स्थल पहुंचेंगे और जनसभा को संबोधित करने के बाद दिल्ली रवाना हो जाएंगे। वे शाम 5.55 बजे दिल्ली पहुंचकर स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होंगे। शाम 6 बजे पश्चिम दिल्ली लोकसभा में सीएम रोड शो करेंगे। वहीं हाई कमान से भी सीएम मोहन की मुलाकात हो सकती है। 29 सीटों पर हुए लोकसभा चुनाव की रिपोर्ट सौंप सकते है सीएम मोहन। वहीं आज रात को मुख्यमंत्री मोहन यादव दिल्ली में ही विश्राम करेंगे। 

देशभर में चुनाव कैंपेन संभालेंगे एमपी बीजेपी के नेता

मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव संपन्न होने के बाद एमपी बीजेपी के नेता देशभर में चुनाव कैंपेन संभालेंगे। सीएम मोहन यादव जहां यूपी और दिल्ली में चुनावी हुंकार भरेंगे। तो वहीं पूर्व सीएम शिवराज दिल्ली और वीडी शर्मा यूपी में प्रचार करेंगे। पूर्व सीएम शिवराज दिल्ली में जनसभा कर महिला सम्मेलन और दलित सम्मेलन में शामिल होंगे। इधर हमीरपुर में सीएम मोहन यादव के साथ वीडी शर्मा भी चुनाव प्रचार करेंगे। 

एमपी में चार चरणों में 66.20% वोटर्स ने किया मतदान

लोकसभा चुनाव में 4 फेज में एमपी का मतदान पूरा हो चुका है। मध्य प्रदेश में चार चरणों में 66.20% वोटर्स ने मतदान किया है। 2019 के मुकाबले इस बार लगभग 5% मतदान में गिरावट आई है। 2019 में 71.16% वोटर टर्नआउट रहा था। एमपी के 4 में से 3 चरणों में  वोटिंग परसेंट में गिरावट दर्ज की गई है। पहले फेज में 8%, दूसरे में 9% और चौथे में 5% वोटिंग कम हुई है। 

चौथे चरण के चुनाव के में कुल 71.72% हुआ मतदान

मध्य प्रदेश में चौथे चरण में 8 सीटों पर  कुल 71.72% मतदान हुआ है। 2019 से 4% वोटर टर्नआउट में गिरावट आई है। 2019 में इन 8 सीटों पर 75% मतदान हुआ था। शहरी इलाकों से ज्यादा पिछड़े इलाकों में वोटर्स ने खुलकर मतदान किया है।  खरगोन में जहां सबसे ज्यादा 75.79% मतदान हुआ तो वहीं इंदौर में सबसे कम 60.53% वोटर टर्नआउट हुए।

किस सीट पर कितना हुआ मतदान

खंडवा 70.72 %
खरगोन 75.79 %
धार 71.50%
देवास 74.86%
उज्जैन 73.03%
इंदौर 60.53 %
रतलाम 72.86 %
मंदसौर 74.50%

MP MORNING

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H