संजय विश्वकर्मा, उमरिया। विश्व प्रसिद्ध बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में बड़ी संख्या में बाघों की मौजूदगी पूरे विश्व के पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करती है। उमरिया से ताला मानपुर की ओर आने जाने वाले लोग अक्सर सड़क पर बगले झांकते चलते है। न जाने कहा से बाघ निकल आएं।

उमरिया से मानपुर के बीच का सड़क मार्ग में भी बाघों के दर्शन हो जाते हैं। वहीं आज डोमिनेंट टाइगर बजरंग खितौली कोर जोन से मगधी कोर जोन की ओर जाने के लिए सड़क पार करता हुआ दिखाई दिया। बाघ बजरंग जब सड़क पार कर रहा था उसी दौरान सामने से पैसेंजर बस भी आ रही थी। बस के साथ-साथ कार और कुछ बाइक सवार भी थे। सड़क पर बाघ को देख कुछ देर के लिए राहगीरों की सांसें अटक गई। हालांकि, टाइगर सड़क पार करके आगे बढ़ गया।

प्रसाद को हाथ लगाना मासूम को पड़ा महंगा, मंदिर के पुजारी ने फोड़ा बच्चे का सिर, 10 टांके लगे

राहगीरों ने मोबाइल कैमरे में कैद किया रोमांचकारी दृश्य

इस रोमांचकारी दृश्य को राहगीरों ने अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया। बता दें कि इन दिनों टाईगर बजरंग बांधवगढ़ के अंदर सबसे बड़ी टेरिटरी का मालिक बताया जा रहा है। बेताज बादशाह बजरंग की टेरिटरी खितौली, मगधी के साथ-साथ ताला कोर जोन में भी है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H