अखिलेश बिल्लौरे, हरदा। मध्य प्रदेश में हरदा में किसानों को सिंचाई के लिए नहर का पानी नहीं मिलने से क्षेत्रीय विधायक डॉ. आरके दोगने नाराज हैं। आज मंलगवार को उन्होंने ने किसानों के साथ 3008 माइनर के मेन पॉइंट पर धरना प्रदर्शन किया। विधायक का आरोप है कि तवा डैम में पर्याप्त मात्रा में पानी होने के बावजूद हरदा के किसानों को नहर विभाग के अधिकारियों की लापरवाही के कारण ग्रीष्म कालीन मूंग की सिंचाई के लिए पानी नहीं मिल रहा है। जिसके कारण उनकी फसल सूखने लगी है।
कांग्रेस विधायक आरके दोगने ने कहा कि नहर विभाग के अधिकारी हरदा के किसानों को गुमराह कर रहे हैं। मंगलवार सुबह जब वह 3008 माइनर मेन पॉइंट पर पहुंचे तो 1700 क्यूसेक पानी था। जबकि हरदा को 2200 क्यूसेक पानी मिलना चाहिए। हरदा जिले को पर्याप्त पानी नहीं मिल रहा है। इसमें पूरी लापरवाही नहर विभाग के अधिकारियों की है।
विधायक ने बताया कि नहर का पानी नहीं मिलने की स्थिति में ग्राम कामताड़ा, सुखरास, बून्दडा, धुरगाड़ा, रोलगांव, बीड, दीपगांव, बावड़िया, मुहाल, पड़वा, छीपाबड़ पहत, सोमगांव और अन्य गांव की करीब 3000 एकड़ की फसल खराब हो जाएगी। जिसके जिम्मेदार नहर विभाग के कार्यपालन यंत्री और एसडीओ रहेंगे।
इस बात को लेकर उन्होंने कलेक्टर से भी शिकायत की है। उन्होंने कहा कि यदि किसानों को तत्काल उनके हक का पानी नहीं मिलता है तो उनका हक दिलाने के लिए अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन किया जाएगा। जिसकी जवाबदारी जिला प्रशासन की होगी।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक