अजय नीमा, उज्जैन। मध्य प्रदेश के उज्जैन में बिजली बंद होने की शिकायत करने वाले ग्राहक से बदतमीजी करना शासकीय कर्मचारी को महंगा पड़ गया। बिजली बंद होने को लेकर शख्स ने उन्हें फोन कर बिजली न आने का कारण पूछा और किसी और अधिकारी का नंबर मांग लिया। इस पर कर्मचारी भड़क गया और उसने कहा दिया कि ‘अरे यार तुम मुख्यमंत्री से शिकायत कर दो’। युवक ने यह सारी बात रिकॉर्ड कर ली और अधिकारियों तक पूरा मामला पहुंच गया। जिसके बाद कर्मचारी इरफान उल हक को निलंबित कर दिया गया है। 

UP में गरजे CM मोहन: अखिलेश यादव पर कसा तंज, कहा- ‘गठबंधन करना ही है तो डूबते जहाज में क्यों बैठ रहे हो भैया’

दरअसल उज्जैन में बड़नगर संभाग के अंतर्गत इंगोरिया वितरण केंद्र में पदस्थ सीनियर लाइन ऑपरेटर इरफान उल हक से एक शख्स ने बिजली बंद होने की शिकायत कर रहा था। इस पर उसने कहा कि बार बार फोन लगाओगे तो क्या होगा ? ग्राहक ने इस पर कहा कि लाइट कल से बंद है। अगर आप न हो तो किसी और का नंबर दे दी। इस पर लाइन ऑपरेटर भड़क गया और उसने कहा कि तुम तो मुख्यमंत्री मोहन यादव को लगा दो यार। इस पर दोनों के बीच बहस शरू हो गई।   

मामला बिजली विभाग के अधिकारियों तक पहुंचा जिसके बाद कार्यपालन यंत्री (Executive Engineer) ने वरिष्ठ लाइन परिचालक इरफान उल हक को आचरण में अनुशासनहीनता बरतने पर निलंबित कर दिया। विभागीय जांच चलने तक उनका मुख्यालय संचालन और संधारण संभागीय कार्यालय उज्जैन रहेगा। निलंबन काल में उन्हें जीवन निर्वाह भत्ता प्राप्त करने की पात्रता रहेगी।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H